Uttar Pradesh

योगी की जनसभा से मिशन-2024  20 जून को गोरखपुर से फूकेगी लोकसभा चुनाव का बिगुल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर जन-जन तक पहुंच रहा भाजपा का संपर्क महाभियान अब बैठकों से जनसभा तक पहुंच रहा है। हर लोकसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा के जरिये चुनावी माहौल बनाने की तैयारी हो गई है। जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को लाने के लिए क्षेत्र से लेकर बूथ तक के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी तय की गई है। हर जनसभा में 10 हजार से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य पार्टी नेतृत्व की ओर से निर्धारित किया गया है।

जोशीले संबोधन से चुनावी माहौल बनाएंगे मुख्यमंत्री योगी
गोरखपुर की बात करें तो यहां के बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में होने वाली जनसभा की जिम्मेदारी उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिली है। वहीं सदर लोकसभा क्षेत्र में होने वाली जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे और अपने जोशीले संबोधन से मिशन-2024 के लिए चुनावी माहौल बनाएंगे।

20 जून को होनी हैं दोनों जनसभाएं

सदर लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में भी त्रिवेंद्र सिंह रावत के रहने की संभावना जताई जा रही है। दोनों जनसभाएं 20 जून को बारी-बारी से सुबह और शाम होनी है। इनके लिए स्थान का चयन पार्टी स्तर पर कर लिया गया है। बांसगांव लोकसभा क्षेत्र की जनसभा चौरी चौरा क्षेत्र के बरही में प्रताप इंटर कालेज, जबकि सदर लोकसभा क्षेत्र की जनसभा रामगढ़ताल के सामने दिग्विजयनाथ पार्क में होगी। स्थल का चयन जनसभा की क्षमता और पार्किंग व्यवस्था को ध्यान में रखकर किया गया है, जिससे उसमें शामिल होने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो।

क्या कहते हैं क्षेत्रीय अध्यक्ष

भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी तो पार्टी ने काफी पहले से शुरू कर दी है, लेकिन अब हम इसके लिए जनता के बीच भी जा रहे हैं। महीने भर का जनसंपर्क महाभियान चल रहा है। इसमें कार्यकर्ताओं को मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों के साथ जनसंपर्क के लिए सहेजा जा रहा है। अब जनसभा के जरिये सामूहिक रूप से जनता के बीच जाने की तैयारी है। सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभा होनी है। गोरखपुर में जनसभा के लिए 20 जून की तिथि निर्धारित है। सदर लोकसभा क्षेत्र की जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

जनसभा में आमंत्रित करने के साथ लोगों का आना सुनिश्चित करें

महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 20 जून को होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सफल बनाने के लिए गुरुवार को ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में आने वाले भाजपा के पांच मंडलों में बैठक पार्टी के बेनीगंज कार्यालय पर हुई। गीतानगर, आर्यनगर, खोराबार, मिर्जापुर व भौवापार मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी मंडल अध्यक्षों और उनकी कार्यकारिणी की जिम्मेदारी तय की।

महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि होनी वाली जनसभा लोकसभा चुनाव को फोकस करते हुए महानगर की पहली जनसभा होगी। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को केवल आमंत्रित ही नहीं करना होगा, बल्कि उनका जनसभा परिसर में आना भी सुनिश्चित करना होगा। मंडल अध्यक्षों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे। बैठक में अच्युतानंद शाही, देवेश श्रीवास्तव, दयानंद, अवधेश, रुपेश आदि मौजूद रहे।

बैठक कर जनसभा के लिए सहेजे जा रहे भाजपा के कार्यकर्ता

लोकसभा चुनाव के नजरिये से आयोजित होने वाली इन जनसभाओं को लिए पार्टी नेतृत्व कार्यकर्ताओं को सहेज रहा है। इसके लिए जिला स्तर की बैठकें हो चुकी हैं, जबकि मंडल स्तर पर बैठकों का क्रम निरंतर चल रहा है। वार्ड अध्यक्षों और पार्षदों को इसके लिए विशेष तौर पर सहेजा जा रहा है। नवनिर्वाचित पार्षदों से पार्टी को सर्वाधिक उम्मीदें हैं। शक्ति केंद्र संयोजकों को तैयारी की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसभा में आने वाले लोगों को मंच से लेकर जनता दीर्घा तक में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए पार्टी की ओर से अस्थायी तौर पर आधा दर्जन से अधिक समितियां बनाई गई हैं। समितियां मंच निर्माण के साथ ही अपनी-अपनी व्यवस्था को लेकर सक्रिय हो जाएंगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services