EntertainmentSocial

रश्मि देसाई के फोटोज ने लगाई सोशल मीडिया पर आग

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए चर्चाओं में हैं। रश्मि को हर दिन बेहतरीन अंदाज में देखा जा रहा है। रश्मि की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। वह हर दिन अपनी नयी तस्वीरों से फैंस को मदहोश करने में लगी हुईं हैं। रश्मि की एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स तक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। अब इस बार पीले ड्रेस में रश्मि ने अपने फोटोज शेयर किये हैं जो आप देख सकते हैं। इन तस्वीरों में एक बार फिर से उन्होंने अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया है।

जी दरअसल इन फोटोज को शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा है- ‘A ship in harbor is safe — but that is not what ships are built for।#rashamidesai #fashionista #diva #thursday #thursdaythoughts #actress #love #rashmians #teamrashamidesai #instagood #rythmicrashamI #immagica’ इसमें वह वाकई में बड़ी गजब दिख रहीं हैं। वहीं एक अन्य फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘What lies behind us and what lies before us are tiny matters compared to what lies within us।Outfit : @ranbirmukherjee: @the_jewellery_galleryStyled : @richaranawat: @aashkapatelphotographyy: @mua_aadarsh : @jayshreethakkarhairartist’ इसमें उन्होंने अपना ब्लेजर उतारकर हॉट पोज दिया है।

वैसे बीते दिनों ही उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं जिनमे वह ब्लैक स्लिट ड्रेस में नजर आईं थीं। उस दौरान उन्होंने शाइनी ब्लैक ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप लुक अपनाया था। इसी के साथ अपने उस लुक को कम्प्लीट करने के लिए उन्होंने गोल ​ईयरिंग और एक ब्रेसलेट पहना हुआ था। फिलहाल रश्मि के नए फोटोज पूरे सोशल मीडिया पर छा चुके हैं और हर कोई उनकी तारीफें करते नजर आ रहा है।

Related Articles

Back to top button