Uttar Pradesh

जनता की कमाई से बनी संपत्तियों की ‘मेगा डिस्काउंट सेल

जनता की कमाई से बनी संपत्तियों की ‘मेगा डिस्काउंट सेल’ लगाई मोदी सरकार ने, गुपचुप निर्णय और अचानक घोषणा से सरकार की नीयत पर बढ़ा संदेह – अजय माकन

ऽ मोदी सरकार ने विकास के नाम पर दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, एक का नाम है क्मउवदमजप्रंजपवद और दूसरे का डवदमजप्रंजपवद, दोनों का व्यवहार एक जैसा है। क्मउवदमजप्रंजपवद से देश के गरीबों, छोटे कारोबारियों को लूटा गया।          डवदमजप्रंजपवद से देश की विरासत को लूटा जा रहा है –
     और दोनों ही चंद पूँजीपतियों को फ़ायदा पहुँचाने के लिए किए गए काम हैं ।

कांग्रेस के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने केंद्र सरकार की ‘नेशनल मोनेटाइजेशनपाइपलाइन’ ( छडच् ) को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता की कमाई से पिछले 60 साल में बनाए गए सार्वजनिक उपक्रमों को किराए के भाव पर बेचने पर आमादा है, उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली और संदेह में डालने वाली बात यह है कि यह सभी कुछ ‘गुपचुप तरीके से’ तय किया गया, इसके बाद इस निर्णय की घोषणा भी ‘अचानक से’ की गई, जिससे सरकार की नीयत पर शक गहराता है।

1. ढांचा-गत आधार (प्दतिंजतनबजनतम) सृजन का तुलनात्मक अवलोकन
एनडीए की तुलना अगर यूपीए से ढांचागत आधार के सृजन को लेकर की जाए तो यूपीए के मुकाबले एनडीए का रिकार्ड काफी खराब है।  
पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर जो भी भाषण दिए हैं, उनका मुख्य केंद्र मुख्य रूप से ढांचागत आधार ही रहा है, लेकिन एनडीए सरकार की इस बिंदु पर अगर यूपीए से तुलना की जाए तो एनडीए का रिकार्ड खराब है।
च्ंतं 1.2 टवसनउम 1 डवदमजपेंजपवद ळनपकमइववा कहता है : –
‘‘12वीं योजना योजना काल के दौरान ढांचागत आधार में निवेश को 36 लाख करोड़ रुपए समग्रित पर आंका गया. यह जीडीपी का 5.8 प्रतिशत औसत है. वित्तीय वर्ष 2018 और 2019 में यह अनुमान 10 लाख करोड़ पर आ गया।“
12वीं योजना काल जो 2012  से2017 के बीच था. उस दौरान औसतन 7.20 लाख करोड़ सालाना ढांचागत आधार पर निवेश किया जा रहा था. यह छक्। शासन काल में 5 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है. इससे सभी लोगों की उस शंका कोबल मिलता है कि सरकार कामुख्य मुद्दा ढांचागत आधार को बेहतर करना नहीं है, इसका मुख्य उद्देश्य कुछ चुनिंदा उद्योगपति दोस्तों को उनके कारोबार और व्यापार में एकाधिकार का अवसर प्रदान करना है।

2. एकाधिकार
बाजार में चुनिंदा कंपनियों की मनमर्जी कायम हो जाएगी, सरकार भले कहती रहेगी की निगरानी के सौ तरह के उपाय हैं, उसके लिए नियामक संस्थाएं हैं, लेकिन सच इसके विपरीत है, यह हम सीमेंट के क्षेत्र में देख सकते हैं, जहां पर दो तीन कंपनियों का एकाधिकार है, वही बाजार में भाव को तय करते है, सरकार के तमाम नियामक प्राधिकरण और मंत्रालय उनके सामने असहाय नजर आते हैं, इससे विभिन्न क्षेत्रों में मूल्य निर्धारण और गठजोड़ बढ़ेगा।
इस तरह की स्थिति इंग्लैंड बैंकिंग क्षेत्र में देख चुका है, इस मामले में हम अमेरिका से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं, जो फेसबुक, गूगल और अमेजन जैसी संस्थाओं पर नियंत्रण के लिए विभिन्न तरह के नियम और कानून बना रहा है। इसमें उनकी संसद और सभी नेता एक साथ नजर आते हैं, इसकी वजह यह है कि इन कंपनियों का बाजार पर वहां एकाधिकार है। इसी तरह की स्थिति चीन में भी है, वहां पर कुछ टेक कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए चीन की सरकार कई तरह के कदम उठा रही है, इसकी वजह यह है कि यह कंपनियां इतनी बड़ी हो गई है कि इनके लिए कानून बनाना चीन की सरकार के लिए भी मुश्किल हो रहा है। दक्षिण कोरिया भी अपने यहां पर इसी तरह से एकाधिकार के खिलाफ कार्य कर रहा है, लेकिन भारत में स्थिति इसके विपरीत नजर आ रही है। यहां पर मोदी सरकार कुछ चुनिंदा कंपनियों को एकाधिकार का रास्ता स्वयं बनाकर दे रही है, अगर सरकार की बात मानी भी जाए कि किसी क्षेत्र में दो या तीन कंपनियां होंगी, उसके बाद भी उनके बीच गठजोड़ को कैसे सरकार रोक पाएगी, जब चुनिंदा कंपनियां बाजार में रहेंगी तो गठजोड़ और मूल्य वृद्धि होना तय है।

3. एनएमपी परिसंपत्तियों के ‘सांकेतिक मुद्रीकरण मूल्य’ (प्दकपबंजपअम डवदमजपेंजपवद टंसनम) अत्याधिक कम मूल्य पर
सरकार ने 12 मंत्रालयों के 20 परिसंपत्तियों का वर्गीकरण करते हुए इन्हें निजी क्षेत्र को सौंपने के लिए चिन्हित किया है, इनका सांकेतिक मौद्रिक मूल्य सरकार ने 6 लाख करोड रुपए दर्शाया है, इन परिसंपत्तियों के निर्माण में पिछले 70 साल के दौरान अभूतपूर्व मेहनत, बुद्धि और निवेश लगाया गया है। यह सभी परिसंपत्तियों अमूल्य हैं, लेकिन इन सभी परिसंपत्तियों को कौड़ियों के भाव देने की तैयारी की जा रही है, जिसे इन परिसंपत्तियों का मूल्य कभी नहीं माना जा सकता है।
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने भी कहा है कि इन परिसंपत्तियों को किराए के भाव बेचने का कार्य किया जा रहा है।
बहुत से परिसंपत्तियों के मामले में निजी क्षेत्र पूंजी का निवेश एक लंबे दीर्घ काल तक करेगा, यह निवेश की जाने वाली राशि केवल अनुमानित है। वर्तमान समय में इसका मूल्य नहीं मिल रहा है, इसकी वजह यह है कि बहुत सारे परिसंपत्तियों के लिए, प्रत्यक्ष तौर पर (नचतिवदज) इस समय प्राइवेट कंपनी द्वारा पूरी लागत का कुछ ही हिस्सा दिया जाएगा, जो पैसा दीर्घकाल में निवेश किया जाएगा, उसे एक तरह से सांकेतिक मौद्रिक मूल्य कहा जाना चाहिए।
‘रोड मैप’ में परिसंपत्तियों के मूल्यांकन को लेकर चार तरीकों या प्रस्ताव को लेकर जानकारी दी गई है, इनमें से एक (ब्ंचमग ।चचतवंबी) कैपे एक्सएप्रोच वैल्युएशन है, जिसे इस तरह से उल्लेखित किया गया है।

श्श्इ. ब्ंचमग ंचचतवंबी दृ ज्ीम श्ब्ंचमग ंचचतवंबीश् पे बवदेपकमतमक वित ेंमज बसेंमे जींजउंल इम उवदमजपेमक जीतवनही च्च्च् इेंमक उवकमसे मदअपेंहपदह बंचमग पदअमेजउमदज इलचतपअंजम ेमबजवतण् प्द ेनबी बेंमेए जलचपबंससल ं ेप्रमंइसम बंचपजंस मगचमदकपजनतम जवूंतकेमगचंदेपवदध् ंनहउमदजंजपवद वत पउचतवअपदह जीम ुनंसपजल वि पदतिंजतनबजनतम कमसपअमतल पेमदअपेंहमक वअमत जीम जतंदेंबजपवद सपमि. भ्मदबमए पद ेनबी बेंमे जीम मगजमदज वि चतपअंजमपदअमेजउमदज मेजपउंजमक जवूंतके ेनबी बंचमग ीं इममद बवदेपकमतमक ें पदकपबंजपअमउवदमजपेंजपवद अंसनमण् श्श्च्ंतं 1ण्4 वि टवसनउम.प्प् छंजपवदंस डवदमजपेंजपवद च्पचमसपदमण्

कैपेक्स  मूल्यांकन (ब्ंचमग ।चचतवंबी) को 20 में से 11 परिसंपत्तियों के मामले में चिन्हित किया गया है, ऐसे में सरकार जिस 6 लाख करोड़ रुपए की बात कर रही है, वह भी सत्य नहीं है, इसकी वजह यह है कि इसमें से काफी राशि प्रत्यक्ष तौर पर निजी क्षेत्र द्वारा निवेश ही नहीं की जा रही है। यह सभी अनुमान आधारित मूल्यांकन है, जो दीर्घकाल में निजी क्षेत्र खर्च करेगा।

4. सुरक्षा और रणनीतिक हित (ैजतंजमहपब प्दजमतमेज)
यूपीए शासन काल में यह निर्णय किया गया था कि रणनीतिक परिसंपत्तियों (ेजतंजमहपब ेंमजे) का निजीकरण नहीं किया जाएगा। रेलवे लाइन, गैस पाइप लाइन को लेकर विशेष सतर्कता रखी जाती थी, उनको लेकर हमेशा एक सुरक्षात्मक दृष्टिकोण रखा गया, जिससे  वह निजी हाथों में जाने से बची रहे, किसी भी तरीके से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से किसी विदेशी शक्ति के हाथों में यह रणनीतिक परिसंपत्तियों न जाने पाएं।  
युद्ध के समय सेना के आवागमन के लिए रेलवे और राष्ट्रीय एयरलाइन का अपना महत्त्व हमेशा से रहा है, ऐसे में क्या यह सही नहीं है कि सरकार ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी पंगु बनाने का निर्णय किया है, अगर इन रणनीतिक परिसंपत्तियों को बेच दिया जाता है तो किसी आपात स्थिति में किस तरह के हालात होंगे, इसकी कल्पना की जा सकती है। गैस-पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन और राष्ट्रीय राजमार्ग भी हमेशा से रणनीतिक महत्त्व रखते रहे हैं, लेकिन इस सरकार को इसकी कोई चिंता नजर नहीं आती है।
5. रोजगार की सुरक्षा
सरकारी संस्थानों को प्राइवेट हाथों में देने से पहले यूनियनों से बात कर, उन्हें विश्वास में लेना सबसे जरूरी है। कहीं भी अपने दो भागों वाले दस्तावेज में सरकार ने यह बताया है कि मौजूद कर्मचारियों के हितों की रक्षा करी जाएगी। भविष्य में भी सार्वजनिक उपक्रम दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों को नौकरी देकर सहारा देने वाले होते हैं। यह सहारा भी छीन लिया जा रहा है।
6. रेलवे में गरीबों और जरूरत मंदों के द्वारा इस्तेमाल करे जाने वाले स्टेशन और लाइनों को किया नजरअंदाज
रेलवे की जिन संपत्तियों, रेलवे स्टेशनों और रेलवे लाइनों को राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन में बेचने के लिए चिन्हित किया गया है, वह हमेशा से बेहतर और फायदे का सौदा वाली परिसंपत्ति रही हैं।

एक बार निजीकरण हो जाने के बाद लाभ कमाने वाले सभी रूट निजी क्षेत्र को सौंप दिए जाएंगे, जबकि घाटे में चलने वाले रूट और छोटे स्टेशन को सरकार चलाएगी, जहां पर सरकार पैसे की कमी का हवाला देते हुए उदासीन बनी रहेगा, इससे इन स्टेशनों और लाइनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को हमेशा बदतर सेवाओं के साथ ही रहना होगा।
जिन 10 रेलवे स्टेशनों को बिक्री के लिए चुना गया है, उनको यहां पर ऊपर ग्राफिक्स में देखा जा सकता है, यह सभी निवेश के लिहाज से आकर्षक रेलवे स्टेशन हैं। लिहाजा बाकी के स्टेशनों पर और दूसरे रेल मार्ग, जहां गरीब ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उन सब पर कोई ध्यान नहीं देगा।

च्ंतं 3ण्2ण्4 टवसनउम.पप छंजपवदंस डवदमजपेंजपवद च्पचमसपदम कहता हैः-
श्श्ज्ीम बसनेजमते पद जीम बनततमदज ेमज वि चंबांहमे इमपदह इपक वनज ंतम कमदेम कमउंदक तवनजमे ंदक पदबसनकम क्मसीप.डनउइंपए क्मसीप.ब्ीमददंपए डनउइंप.ब्ीमददंप ंउवदह वजीमतेण्श्श्च्ंतं 3ण्2ण्4 टवसनउम.प्प्
यह बताता है, जो क्लस्टर वर्तमान पैकेज के तहत निविदा के लिए चुने गए हैं, वह सबसे अधिक मुनाफे वाले रूट हैं, इनमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई,  मुंबई-चेन्नई आदि रूट शामिल है।
(इसमें मुंबई-अहमदाबाद रूट गायब है क्योंकि यहां पर बुलेट ट्रेन चलाई जानी है, जो प्रधानमंत्री का सपना है, जबकि सभी जानते हैं कि इस रूट पर बुलेट ट्रेन की उपयोगिता को स्वयं कई सरकारी अधिकारी ही नकार चुके हैं)
7. ब्।ळ (कैग) और संसदीय समीक्षा का रास्ता बंद
सरकार ने प्दअप्ज् (इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ) त्म्।ज् ( रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट ) या अन्य विशेष कंपनी ैच्ट के सृजन की बात की है, क्या इनका आडिट कैग कर पाएगी, इसका उत्तर है, ‘नहीं’ .
2007 से ही कैग के लिए यह मुश्किल बना हुआ है कि वह सार्वजनिक निजी भागीदारी या पीपीपी प्रोजेक्ट  की समीक्षा कर पाए, लेकिन नई विशेष कंपनियां,  जो ैम्ठप् रजिस्टर्ड, प्दअप्ज् या त्म्।ज् है, वह कैग के दायरे से बाहर ही बनी रहेंगी, जिससे उनकी समीक्षा कभी संभव ही नहीं हो पाएगी।
इतना ही नहीं, सरकार ने निजी निवेशको और कंपनियों को यह वादा किया है कि उन्हे  संचालन और प्रबंधन में उच्च स्तरीय लचीलापन या फ्लैक्सिबिलिटी प्रदान की जाएगी।
श्भ्पही सिमगपइपसपजल पद वचमतंजपवदे ंदक उंदंहमउमदजश्. थ्पह 8 ;ठमदमपिज जव ैजांमीवसकमतेद्ध च्ंतं 2ण्2ए टवसनउम.प्
ऐसे में यह सभी निवेशक किसी भी तरह की संसदीय समीक्षा से बाहर बने रह सकते हैं।

8. सूचना का अधिकार नहीं होगा प्रभावी
जिन कंपनियों को परिसंपत्तियों के संचालन के लिए बनाया जाएगा, वह उन नए नियमों के तहत संचालित होंगी, जो सूचना के अधिकार या आरटीआई के दायरे में आने में दिक्कत होगी, इन कंपनियों का सृजन गुप-चुप तरीकों से किया गया, जो आने वाले समय में गुप-चुप तरीके से ही संचालित होंगी और चुनिंदा औद्योगिक पूंजीपति मित्रों को ही लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।
कुछ इसी तरह आस्ट्रेलिया के संदर्भ में भी घटित हुआ है, सिडनीमॉर्निंगहेराल्ड ने आस्ट्रेलिया के अनुभव को उल्लेखित करते हुए लिखा है कि ‘‘वर्ष 2018 में ठमेजब्वददमगÛ की बिक्री हुई थी। यह आस्ट्रेलिया के बड़े डमजतवचवपसे डवजवत ूंल में शामिल विवादित मामला है, इसमें सूचना की आजादी के दायरे को सीमित कर दिया गया, (भारतीय संदर्भ में इसे सूचना का अधिकार पढ़े),  इसके अलावा स्टेट आडिटर जर्नल (भारतीय संदर्भ में कैग) को इस प्रोजेक्ट की समीक्षा से भी बाहर करने जैसे नियम प्रभावी कर दिए।’’

9. आस्ट्रेलिया और सिंगापुर का अनुभव
  न्यू साउथवेल्स में बिजली के पोल और तार के निजीकरण के बाद 5 साल में बिजली के दाम दुगने हो गए, वहां पर सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा, सरकार ने उपभोक्ताओं पर बढ़ते दाम का बोझ घटाने के लिए एनर्जी अफॅार्डेबिलिटी पैकेज शुरू किया, इसकी वजह यह थी कि सरकार को यह अनुभव हो गया था कि निजीकरण के बाद दाम घटने की जगह बढ़ते ही रहेंगे।
वहीं दूसरी ओर, सिंगापुर को अपनी ;ेनइ.नतइंद जतंपद) सब-अर्बन ट्रेन के सिगनलिंग सिस्टम का राष्ट्रीयकरण करना पड़ा, यह भारत में मोदी सरकार के द्वारा करी जा रही एनएमपी नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन या परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण योजना के विपरीत है, जिसमें मोदी सरकार रेलवे का भी निजीकरण करना चाहती है, सिंगापुर सरकार के इस निर्णय की वजह यह थी कि यहां पर मुख्य प्राइवेट आपरेटर  ने रखरखाव/ देखभाल में कम पैसा खर्च करना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से रेलगाड़ियां लगातार ब्रेकडाउन की स्थिति में पहुंच रही थी। इसकी वजह से यात्री जहां-तहां फस जाते थे। जिससे यात्रियों के बीच गुस्सा बढ़ता जा रहा था।

10. अधिकतर परिसंपत्तियों सरकार के पास नहीं रहेंगी
सरकार उस समय पूरी तरह से झूठ बोलती है. जब वह कहती है कि बेची गई परिसंपत्तियों हमेशा सरकार के पास रहेंगी, जब भी ‘इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट’  प्दअप्ज् और त्म्प्ज् जैसे ट्रस्ट बना कर संपत्ति बेची जाएगी तो वह कभी भी सरकार के पास कैसे रह सकती है। इसके तहत सरकार अपने एक या उससे ज्यादा संपत्तियों को एक ट्रस्ट में डाल देता है। फिर ट्रस्ट उसके यूनिट बना कर खुले बाजार या चुने हुए खरीददारों को बेचता है। एक बार बिक गया तो बिक गया। सरकार की मलकीयत गई। बहुत सारी सरकारी संपत्तियों को इस प्रकार बेचने का इरादा इन दो भागों में छपी स्कीम में सरकार ने बताया है।
इसके अतिरिक्त 30 से 60 साल की लीज होती है, यह भी एक तरह से संपत्ति को बेचने जैसा ही है, जब दीर्घकाल तक किसी संपत्ति पर किसी निजी निवेशक का अधिकार बन जाता है।
लेकिन दुख की बात यह है कि सरकार इनको बेचने के भाव की जगह किराए के भाव पर इतनी लंबी अवधि के लिए दे रही है, इस अवधि में एक बच्चा प्रौढ़ावस्था में पहुंच जाएगा। लेकिन उस अवधि के दौरान उस सरकारी परिसंपत्ति का कोई भी लाभ देश के नागरिक को नहीं हो पाएगा, जबकि निजी क्षेत्र उससे इस अवधि में लगातार कमाई करता रहेगा।
11. संघीय ढांचे पर चोट
सार्वजनिक उपक्रमों के लिए विभिन्न राज्य सरकारों ने रियायती दरों पर जमीन दी थी, जमीन या भूमि राज्यों का विषय होता है, ऐसे में विभिन्न राज्य सरकारों को भी केंद्र सरकार को भरोसे में लेना चाहिए था, लेकिन उसकी नीयत में खोट है, इसकी वजह से उसने ऐसा नहीं किया।

Related Articles

Back to top button
Event Services