Uttar Pradesh

समाधान दिवस पर 19 प्रकरण मौके पर निस्तारित

उत्तर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री राकेश सचान के निर्देश पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यालय पर श्री अरूण प्रकाश मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में आज सेवानिवृत्त एवं मृत कार्मिकों के देयकों के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में सम्बन्धित सेवानिवृत्त कर्मचारी/मृत कर्मचारी के परिजनों के साथ सम्बन्धित जनपदीय अधिकारियों ने भाग लिया।
  कार्यक्रम में लम्बित कुल 62 प्रकरणों पर विचार किया गया, जिसमें से 19 प्रकरण मौके पर ही निस्तारित किये गये। पेंशन निदेशालय में जो प्रकरण लम्बित है, उनके निस्तारण हेतु पेंशन निदेशालय के प्रतिनिधि श्री अतुल टंडन ने आश्वासन दिया कि उक्त लम्बित समस्त प्रकरणों का निस्तारण निदेशालय स्तर से एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से कर दिया जायेगा। शेष प्रकरणों में अधिकांश प्रकरण विभागीय आडिट के प्रस्तरों पर निर्णय विचाराधीन होना पाया गया, जिसके लिए श्री मानवेन्द्र सिंह, वित्तीय सलाहकार ने सर्वाेच्च प्राथमिकता पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र कराने हेतु आश्वस्त किया गया। 5 प्रकरण मा0 न्यायालय में विचाराधीन याचिकाओं से अच्छादित पाये गये। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा शेष लम्बित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये ।

Related Articles

Back to top button
Event Services