लखनऊ व गोरखपुर के SSP रहे बीबी बक्शी का निधन
रिटायर्ड तेज तर्रार IPS अधिकारी व लखनऊ के SSP रह चुके बीबी बक्शी का देर रात दिल्ली के महरौली में निधन हो गया। बता दें कि सेवानिवृत्त आईपीएस बीबी बख्शी की अलग पहचान है। अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था के साथ उन्होंने जनता में ऐसी बैठ बनाई कि बरसों बाद भी लोग उन्हें याद करते हैं।
ये भी पढ़ें..पत्नी को पति में दिखता है भाई, तलाक तक पहुंची नौबत, बोली- कर ले दूसरी शादी लेकिन नहीं छोडूंगी…
राजधानी लखनऊ के ट्रांसगोमती क्षेत्र के पहले अपर पुलिस अधीक्षक (SSP) बीबी बख्शी ने पदोन्नति के बाद राजधानी में यादगार कप्तानी की थी। क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती के दौरान उन्होंने खुद का मुखबिर तंत्र खड़ा किया, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनने पर खूब काम आया।
अपराधियों के ही नहीं पुलिसकर्मियों के भी क्रियाकलापों की उन्हें खबर रहती थी। दूरदराज के थानों पर तैनात दरोगा-सिपाहियों पर भी उनकी नजर रहती थी।
ये भी पढ़ें..भगवान की पूजा करने पर मारपीट करता है शख्स, इस्लाम कबूल करने का बनाता है दवाब, थाने पहुंची पत्नी
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601