इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया

बरेली : इनर व्हील क्लब बरेली मर्करी द्वारा होली महोत्सव डीडी पुरम के द ग्रे हाउस रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया जिसमें सभी ने होली का खूब लुफ्त उठाया अच्छे-अच्छे पकवानों और रंग बिरंगी चुनरी के साथ डांस का इंजॉय किया पंक्चुअलिटी में प्रज्ञा जोहरी को पुरस्कार मिला, हैप्पी होली गेम में आशु अग्रवाल को पुरस्कार मिला ब होली कंप्लीट में रचना सक्सेना को पुरस्कार मिला सभी ने अपनी डांस की प्रस्तुति दी रोशनी ,रूचि ,राखी ने मोहन डांस प्रस्तुत किया हेमा ,मीना ने राधा डांस प्रस्तुत किया सभी ने कार्यक्रम का भरपूर लक्स उठाया कार्यक्रम में प्रेसिडेंट रचना सक्सेना, सेक्रेटरी अनीता गोयल,निधि श्रीवास्तव, रोशनी, रुचि ,हेमा ,आशु ,प्रज्ञा ,सभी उपस्थित रहे अंत में निधि श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया आने वाली होली की सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रस्तुत की I
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601