Health

Covid-19: ये संकेत बताते हैं कि फ्लू नहीं बल्कि कोविड से संक्रमित हैं आप!

Covid-19 पिछले कुछ सालों में कोरोना ने हम सभी की जिंदगी को बदल कर रख दिया है। पहले बुखार सर्दी-खांसी का मतलब सिर्फ वायरल फीवर हुआ करता था लेकिन अब कोविड के भी यही लक्षण हैं। जिसकी वजह से हल्की सर्दी-खांसी या बुखार होने पर कंफ्यूज़न पैदा होने लगी है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Covid-19: हम में से ज्यादातर लोगों को बचपन से वायरल फीवर होता आया है। इसलिए लक्षण दिखते ही हम समझ जाते हैं कि यह फ्लू है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में कोविड-19 के आने से अब यही लक्षण कंफ्यूज़न पैदा करने लगे हैं। क्योंकि फ्लू और कोविड-19 के लक्षण एक तरह के हैं, इसलिए बिना टेस्ट के पता लगाना मुश्किल हो जाता है, कि आपके लक्षण किस संक्रमण के हैं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कोविड-19 के ऐसे लक्षणों के बारे में जिनको आप फ्लू समझने की गलती भी कर सकते हैं।

सांस फूलना या सांस लेने में दिक्कत

अगर आप सांस लेने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं, तो आपको ऐसा लगेगा कि आपके फेफड़ों में हवा नहीं आ रही है। कोविड लक्षणों के डाटा पर नजर डालें, तो आप देखेंगे कि जो लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए उन्हें फ्लू संक्रमण की तुलना सांस लेने में दिक्कत आई, जो एक एक आम संकेत भी था।

कमजोरी

कमजोरी या थकावट होने पर, नींद पूरी न होने से भी बदतर महसूस होता है। बीमारी के ठीक हो जाने के बाद भी हफ्तों तक कमजोरी और तेज सिर दर्द रहता है, जो फ्लू का मुख्य लक्षण है। वहीं, कोविड संक्रमण के दौरान और बाद में लोग भयानक कमजोरी से जूझते हैं। कई लोगों ने बताया कि कोविड की वजह से कैसे एक हफ्ते की छुट्टी के बाद ऑफिस का काम करना कितना मुश्किल हो गया था।

खांसी

खांसी एक ऐसा लक्षण है, जो फ्लू और कोविड-19 दोनों संक्रमणों में देखा जाता है। मायो क्लीनिक के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण में रूखी खांसी होती है, जिसमें बलगम नहीं निकलता। सूखी खांसी एक बार शुरू हो जाए, तो मुश्किल से रुकती है।

बुखार या कंपकपी

बुखार या फिर कंपकपी दोनों संक्रमण में महसूस होती है। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, जिन लोगों को फ्लू होता है, उन्हें हमेशा 100 डिग्री बुखार रहता है, वहीं कोविड-19 में बुखार तेज भी हो सकता है या हल्का या फिर नहीं भी आ सकता है

कोविड-19 या फ्लू का पता कैसे चलेगा?

आपका बुखार, सर्दी और खांसी फ्लू की वजह से है या कोविड, इसका पता सिर्फ टेस्ट से ही लगाया जा सकता है। आप कोविड की होम किट का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर RT-PCR करवा सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Related Articles

Back to top button
Event Services