Uttar Pradesh

एफएमसी कंपनी द्वारा गन्ने में खरपतवार नाशक एवं कीटनाशक दवाइया का सम्मेलन किया गया

गोंडा जिले के विकास खंड मनकापुर के गांव अंबरपुर में कमलेश मौर्या मो 91610 84026 के यहा ऑथोरिटी एनएक्सटी का डेमो किया गया था। जिनका परीक्षण किया गया जिसमे किसान भाई द्वारा बताया गया कि गन्ने में खरपतवार के लिए रामबाण दवा साबित हुई जिसमे एफ एमसी कम्पनी के अधिकारी मार्केटिंग मैनेजर (MIE) सुमित गिरी, MDO अजय कुमार यादव और बलरामपुर शुगर मिल मनकापुर यूनिट के AGM सुरेन्द्र बहादुर सिंह, CDO विकास वर्मा और लगभग 80 किसानो द्वारा खेती संबंधित काफी चर्चा हुई जो किसानो ने बताया कि एफएमसी कम्पनी की अथॉरिटी एनएक्सटी खरपतवार नाशक दवा अच्छी साबित हुई। कंसुआ ,चोटी बेदक कीट के लिए कोराजन सर्वोत्तम साबित हुई जिसमे फसल के अच्छी पैदावार के लिए पिक्सेल फ्यूरग्रो, टालस्टार, फर्टेरा, ऑथॉरिट, अथॉरिटी एनएक्सटी मिराकल आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी गई । और किसान FMC के सारे उत्पाद से काफी खुश और सहमत है।

Related Articles

Back to top button
Event Services