Uttar Pradesh

CM योगी ने जेपी की धरा बलिया को दी 3638 करोड़ की सौगात, वाराणसी और लखनऊ के लिए बसों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी ने जनपद को 3638 करोड़ रुपये की सौगात दी है। बुधवार को जय प्रकाश नगर में आयोजित जनसभा में उन्होंने 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने लोकनायक जय प्रकाश नारायण की धरती को नमन करते हुए जिले में विकास की गति और तेज करने वादा किया। मुख्यमंत्री ने जय प्रकाश नगर से परिवहन निगम की दो बसों का संचालन हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।

लोकार्पित होने वाली प्रमुख योजनाएं

मुख्यमंत्री कस्तूरबा गांधी विद्यालय, चिलकहर में हास्टल, क्षेत्रीय पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान, हुसेनाबाद, राजकीय इंटर कालेज सिकंदरपुर, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 26 बेड का कोविड ब्लाक, ग्राम पंचायत संवरूपुर, रामपुर, श्रीपतिपुर, सरयागुलाबराय, मुडाडीह, जगदेवा, मर्चीखुर्द, नसीरपुर एवं पर्वतपुर में पाइप परियोजना का लोकार्पण किया।

शिलान्यास होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

जल जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत सतही स्रोत आधारित बेलहरी ग्राम समूह, हनुमानगंज ग्राम समूह एवं मनियर ग्राम समूह पाइप पेयजल परियोजना, अगऊर, सुखपुरा, नरही एवं जय प्रकाश नगर 50-50 बेड का फील्ड चिकित्सालय, थाना रेवती दोकटी, बैरिया, हल्दी, सहतवार, भीमपुरा, फेफना, नगरा, सुखपुरा, सिकंदरपुर, खेजुरी, पकड़ी, बांसडीह रोड, नरही व बांसडीह में हॉस्टल शामिल है।

इसके अतिरिक्त बैरक एवं विवेचना कक्ष, कोतवाली एवं पुलिस लाइन में हास्टल व बैरक, जिला कारागार में पंप हाउस एवं आरसीसी वाटर चैनल, राजकीय आइटीआइ, नवानगर एवं इब्राहिमाबाद में बाउड्रीवाल, राजकीय बालिका इंटर कालेज में निर्माण कार्य, ग्राम खरूआव एवं सिसवार में सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, भूकंपरोधी विद्यालयों का निर्माण।

वाराणसी और लखनऊ के लिए बसों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने जय प्रकाश नगर से परिवहन निगम की दो बसों का संचालन हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। एक बस वाराणसी और दूसरी लखनऊ के लिए रवाना की गई। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services