Uttar Pradesh

आल्मा मातेर स्पोर्टस एकेडेमी का समर कैम्प समाज को समर्पित

बरेली : शिक्षा के क्षेत्र में आल्मा मातेर विद्यालय किसी परिचय का मोहताज नहीं है। शिक्षा के साथ खेल के मैदान में बरेली के विद्यार्थी राष्ट्रीय और विश्व पटल पर अपनी पहचान बनाए इसलिए विद्यालय डायरेक्टर श्री प्रत्यक्ष ढींगरा ने आल्मा मातेर स्पोर्ट्स एकेडमी की नींव रखी। पिछले कई वर्षों से विद्यालय के अनेक विद्यार्थी विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए। यह प्रयास अभी भी ज़ारी है।

विद्यालय के डायरेक्टर प्रत्यक्ष ढींगरा के अनुसार समाज को उन्नत करने के लिए सिर्फ विद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थी को ही नहीं समाज के हर आयु वर्ग का उन्नत होना अति आवश्यक है इसी श्रृंखला मंे उन्होंने समाज के हर नागरिक को यहां विद्यालय परिसर में उपलब्ध सभी सुविधाओं को समाज के लिए समर्पित कर दिया है । इस समय विद्यालय परिसर में सभी आयु वर्ग के लोग प्रशिक्षित कोचों द्वारा इन सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं ।

तैराकी में महिलाओं के लिए विशेष बैच का प्रबंध है साथ ही छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष मनोरंजन के साथ-साथ प्रशिक्षक तथा लाइफ गार्ड की भी व्यवस्था है। आल्मा मातेर स्पोर्टस एकेडेमी का हॉंफ ओलंपिक स्वीमिंग पूल, 6 लेन व डाइविंग बोर्ड सुविधा से लैस है । कहा जाता है कि एकेडेमी का स्वीमिंग पूल बरेली का अर्न्तराश्ट्रीय स्तर एवं साफ एवं स्वच्छता का प्रतीक है ।

इसी श्रंखला में ‘अर्न्तराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन’ (आई.टी.एफ.) से प्रमाणित एक लॉन टेनिस कोर्ट सभी मानको के अनुरूप पाँच लेयर सिनथेटिक् कोर्ट तैयार किया गया है । कोर्ट प्रकाश युक्त होने के कारण प्रशिक्षण दिन एवं रात्रि में प्राप्त किया जा सकता हैं । इस लॉन टेनिस कोर्ट पर महिका खन्ना जैसी ख्याति प्राप्त खिलाड़ी ने भी पसीना बहाया है।

इसी श्रंखला को जारी रखते हुए क्रिकेट व फुटबाल प्रेमियों के लिए आल्मा मातेर स्पोर्ट्स एकेडमी एक सुनहरा अवसर लेकर आयी है। जहाँ प्रशिक्षित कोच द्वारा क्रिकेट व फुटबाल का भी प्रशिक्षण दिया जाता है । किक्रेट के उच्चकोटि प्रशिक्षण के लिए टर्फ विकेट व तीन नेट प्रक्टिस की सुविधा उपलब्ध है । टर्फ विकेट स्पाइक जूते के साथ खेला जा सकता है । नेट प्रक्टिस प्रकाश युक्त होने के कारण रात्रि में भी की जा सकती है ।

प्रातः 6ः00 बजे से 10ः00 बजे तक तथा शाम 4ः00 बजे से रात 8ः00 बजे तक प्रशिक्षण का संचालन 15 मई से हो रहा है।

सुविधाओं को प्राप्त करने हेतु 78955 96999 पर कॉल किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button