UP News

Gorakhpur: सांसद रवि किशन के पीए को हुआ कोरोना

गोरखपुर के सांसद रवि किशन के दिल्ली पार्लियामेंट का काम काज देख रहे व्यक्तिगत सहायक गुड्डू पांडे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उक्त जानकारी गोरखपुर सांसद ,पी आर ओ पवन दुबे ने दी।उन्होंने बताया कि 42 वर्षीय गुड्डू पांडे सांसद के दिल्ली पार्लियामेंट का काम देख रहे थे।जिन्होंने कुछ दिनों से

दिक्कत महसूस होने के बाद अपनी कोरोना जान्च् कराई,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

सांसद ने पीए गुड्डू पांडे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ।उन्होंने अपने कर्मीयो और आमजन से अपील की कि इस वैश्विक् महामारी कोरोना में सावधानी ही बचाव है।कोरोना सन्क्रमण गोरखपुर में भी तेजी से फैल रहा है।

ऐसे में मै आप सभी लोगों से अपील करता हूँ कि घरों पर ही रहे।बहुत आवश्यक होने पर मास्क लगा कर ही घर से निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखे।

किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क @adeventmedia:9336666601- 
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें।
आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं.
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button