Uttar Pradesh

श्रमिको के बच्चो के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक मण्डल पर अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा

श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग तथा जनपद पीलीभीत के प्रभारी मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में सरकार द्वारा संचालित विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न की गई। मंत्री जी द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड में योजनाओं की समीक्षा खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ की जायेगी। प्रथम दिवस में आज मंत्री जी द्वारा विकास खण्ड मरौरी, ललौरीखेडा, अमरिया विकास खण्ड में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।
श्रम मंत्री जी द्वारा ब्लाक खण्डों से सबंधित मुख्यमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, पंेशन, निःशुल्क राशन वितरण, विद्युत आपूर्ति, कोविड टीकाकरण, स्वास्थ विभाग द्वारा संचालित योजनायें, पशु टीकाकरण, मनरेगा, सामूहिक विवाह, वृक्षारोपण, जल संरक्षण,मिशन कायाकल्प, सार्वजनिक शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन,पंचायत भवन, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मंत्री जी ने समस्त अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को समय से पूर्ण किया जाये। मनरेगा समीक्षा के दौरान उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के अन्तर्गत बडे बडे तालाबों का सौन्दर्र्यीकरण का कार्य वृहत स्तर पर कराया जाये, जिससे अधिक से अधिक श्रमिकों को कार्य उपलब्ध कराया जा सके । तालाबो के किनारे मनरेगा के माघ्यम से वृहत वृक्षारोपण का कार्य भी कराया जाये। सार्वजनिक शौचालय के सबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि जो शोैचालय संचालित नही है, उसे स्वयं सहायता समूहों के माघ्यम से संचालित किया जाये। पंचायत के निर्माण कार्याे को तेजी से कराने के निर्देश दिये। मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मरौरी ब्लाक प्रदेश का प्रथम ब्लाक है जो कायाकल्प के समस्त मानकों से सभी विधालयों को संतृप्त किया जा चुका है और ललौरीखेडा विकासखण्ड में 20 मानक अवशेष है, जिन्हे शीघ्र ही पूर्ण कराकर संतृप्त करा लिया जायेगा। मंत्री ने कहा पीलीभीत जनपद कृषि प्रधान के साथ साथ प्राकृतिक सौन्दर्ययुक्त जनपद है, यहां कृषि की विशेष परिस्थतियां पायीं जाती है, काला धान के उत्पादन को बढ़ावा दिया जाये, जो उत्पादन योग्य क्षेत्र हैं।
      श्रम मंत्री जी द्वारा बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओ को समयबद्ध एवं पारदर्शिता के साथ पूर्ण करते हुए प्रत्येक जरूरतमंद को योजना का लाभ प्रदान किया जाये। उन्होने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक सम्पन्न कराये जाये। बैठक के दौरान मंत्री जी द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक में छात्र/छात्राओं को साइकिल वितरण की गई। इस दौरान मंत्री जी द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृत्व योजना, कन्या विवाह, आवासीय विधालय, शौचालय, आवास, अन्तयेष्टि सबंधी योजनाओं के सबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा विगत चार वर्षाे में एक करोड़ से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि श्रमिको के बच्चो के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक मण्डल पर अटल आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। उन्होने सभी जन प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र से सबंधित अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराकर लाभ प्रदान करने की अपील भी की गई।
इस दौरान विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान एवं बरखेडा विधायक श्री किशन लाल राजपूत, श्री संजय प्रताप तथा सांसद प्रतिनिधि के साथ जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
Event Services