एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में अयोजित किया गया आर्थिक स्वालंबन पर आधारित कार्य
बख्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में आज दिनांक 27-08-2019 को सहकार भारती के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के संयुक्त क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री लक्ष्मण पात्रा एवं अजय सिंह आर्थिक स्वालंबन पर आधारित कार्य स्वरूप में घर पर उपयोग होने वाली विभिन्न वस्तुएं जैसे हैंडवॉश, डिटर्जन, साबुन, एन्टी रेडिएशन चिप जैसे वशतुओ को घर पर बनाने का तरीका बताया]
श्री लक्ष्मण पत्र एवं श्री अजय सिंह जी ने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के छात्रों को नए नए स्टार्टअप के बारे में बताया जो 10 हजार से 15 हजार तक रुपए में नया नया स्टार्टअप सुरु कर सकते है और और बच्चो के सामने कई प्रशिक्षण कर के बताया कि आप कैसे अपने घर पे बहुत ही कम पैसो में कर सकते है और पैसे कमा सकते है श्री लक्ष्मण पत्रा जी ने अपनी लिखी पुस्तक सहकार भारती के बारे में बताया जिसमे 153 तरीको के प्रोडक्ट बना सकते है जैसे साबुन, डिटर्जन, हैंडवॉश, एंटी रेडियशन चिप, सेब का जैम बनाना, अमरूद की जैली बनान, अन्य फलों की जैली बनाना, कटहल का मीठा आचार बनाना, बैंगन का चटपटा अचार बनाना, चिली सौस बनाना, लाल दंतमंजन बनना, काला दंतमंजन बनाना, चंदन की अगरबत्ती बनना, हवन सामग्री बनना, फिनायल बनना, बच्चो को मच्छरों से बचने वाला तेल बनाना, लोशन बनाना, तेजाब बनना, सरल साबुन या लिक्विड बनना, ठंडा तेल बनना, गुलकंद बनना, हर्बल काफी बनना, इस तरीको से 153 चीजो को बनाने की विधि बताई और इन विधि को अपने किताब सहकार भारती में लिखी है और बच्चो से इनकी इस किताब को पढ़ने की सहलाह दी और कहा कि आप इस किताब के माध्यम से लगभग 153 चीजे को आप घर बैठे बहुत ही कम लागत में बना सकते है । और अपने प्रोडक्ट को मार्किट में बेच सकते है । इस प्रोडक्ट को बेचने के तरीके भी बताए जैसे स्वयं सेवा समूह के तहत आप 20 से 25 लोगो को जोड़ कर एक ग्रुप तैयार कर के बेच सकते है । श्री लक्ष्मण पत्रा जी ने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के छात्रों को बिजनेस को बढ़ाने का तरीका भी बताया । श्री लक्ष्मण पत्रा और श्री अजय सिंह जी ने बच्चो से कहा कि आप इस सब विधि को आप अपने मित्रों और घर के सदस्यों को भी बताए । इसे आप के पैसे भी बच सकते है और भविष्य में इन बिजनेस से अच्छा सुरुआत कर सकते है । जिसे आप को काफी फायदे मिलेंगे इसे बच्चे काफी खुश हुए और नई नई चीजें बनाने की तरीके सीखे । इस कार्यक्रम के समापन में एस आर ग्रुप के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान जी ने बच्चो को प्रेरित किया और श्री लक्ष्मण पत्रा एवं श्री अजय सिंह से सीखी प्रयोग के बारे में घर पर करने के लिए सलाह दिया । संस्थान के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान जी ने श्री लक्षण पत्रा और श्री अजय सिंह जी को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मनित किया ।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601