युवक को नहीं था पता गर्लफ्रेंड है किन्नर, रोमांस में लगा टटोलने तो उड़ गये होश…

वैलेंटाइन-डे के पहले अनोखी प्रेम कहानी सामने आई। एक किन्नर ने पुलिस से शिकायत की कि उसका प्रेमी युवक उससे मुंह मोड़ बैठा है। युवक ने उससे दस लाख रुपये की मोटी रकम भी ली और अब उसे लौटा नहीं रहा। पुलिस, किन्नर की शिकायत पर युवक को घर से उठा लाई और उनको हवालात में बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें.. ये लड़की ने अपने चेहरे पर लगाती है पीरियडस का खून, वजह हैरान कर देगी…
लखीमपुर में रहने वाला युवक कुछ समय पहले लखनऊ गया था। वहां उसकी मुलाकात एक किन्नर से हो गई। बताया जाता है कि दोनों का दिल मिल गया। कुछ समय तक दोनों साथ रहे। थोड़े दिन पहले युवक लखीमपुर भाग आया और वापस लखनऊ नहीं गया। उसकी तलाश में किन्नर शनिवार को लखीमपुर आ गए।
किन्नरों ने पुलिस से की शिकायत
किन्नरों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो पुलिस युवक को उठा लाई और लॉकअप में बंद कर दिया। किन्नर ने पुलिस को तहरीर दी है कि युवक से उसके प्रेम संबंध थे। उसको झांसा देकर युवक ने दस लाख रुपए ले लिए और अब वह मुंह मोड़ रहा है। मारपीट करता है और पैसे भी नहीं लौटा रहा।

युवक ने किन्नर से प्रेम संबंध होने से किया इंकार
किन्नर का कहना है कि युवक उसके साथ नहीं रहना चाहता तो वह उसको 10 लाख रुपए वापस कर दे। लेकिन उधर युवक का कहना है कि पहले वह जान नहीं पाया कि उसकी गर्लफ्रैंड किन्नर है। उसने कोई पैसे नहीं लिए। उसके ऊपर सिर्फ इस लिए दबाव बनाया जा रहा है कि वह उनके साथ रहने लगे। युवक ने किन्नर से प्रेम संबंध होने से भी इंकार किया है।
ये भी पढ़ें.. जरूरत से ज्यादा लंबा था पति का प्राइवेट पार्ट, पत्नी पहुंची कोर्ट और फिर…




