Entertainment

जुही चावला बनीं भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री

नेट वर्थ पहुँचा ₹7,790 करोड़, अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन से भी आगे

मुंबई, 3 अक्टूबर।
बॉलीवुड की 1990 के दशक की लोकप्रिय और सदाबहार अभिनेत्री जुही चावला ने एक बार फिर सुर्खियों में जगह बना ली है। इस बार वजह कोई फिल्म या अवॉर्ड नहीं, बल्कि उनकी शानदार कमाई और निवेश रणनीति है। हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जुही चावला की कुल संपत्ति ₹7,790 करोड़ आँकी गई है, जिससे वह भारत की सबसे धनी अभिनेत्री बन गई हैं।रिपोर्ट्स बताती हैं कि जुही चावला ने फिल्मों के अलावा बिजनेस और स्मार्ट निवेशों के जरिए अपनी संपत्ति को कई गुना बढ़ाया। वह रियल एस्टेट, स्टॉक मार्केट और अन्य उद्योगों में लंबे समय से निवेश करती रही हैं। यही वजह है कि वह कई समकालीन अभिनेत्रियों के साथ-साथ अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों से भी आगे निकल गई हैं।जुही चावला ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतकर की थी। 1986 में उन्होंने फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड डेब्यू किया और फिर क़यामत से क़यामत तक, हम हैं राही प्यार के, इश्क, दर जैसी फिल्मों से अपनी जगह मजबूत की।


अब, अभिनय से थोड़ा हटकर, जुही चावला ने बिजनेस में हाथ आजमाकर साबित कर दिया है कि वह न केवल सफल अभिनेत्री, बल्कि सफल उद्यमी भी हैं।जुही चावला अपने पति जय मेहता के साथ कई कंपनियों और निवेश उपक्रमों की साझेदारी करती हैं। जय मेहता मेहता ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, जो सीमेंट, स्टील और अन्य उद्योगों में बड़ा नाम है। इस साझेदारी ने जुही चावला की संपत्ति में तेजी से इजाफा किया।जुही चावला केवल पैसों और फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहीं। वह लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। पेड़ लगाने और प्लास्टिक-मुक्त भारत जैसे अभियानों में वह प्रमुख चेहरा रही हैं।विशेषज्ञों का कहना है कि जुही चावला का यह मुकाम आने वाली पीढ़ी के कलाकारों के लिए प्रेरणादायक है। यह दिखाता है कि मनोरंजन जगत में सफलता पाने के साथ-साथ स्मार्ट निवेश और बिजनेस माइंडसेट भी कलाकारों को आर्थिक रूप से नई ऊँचाइयाँ दिला सकता है।जुही चावला के इस नए मुकाम ने उन्हें न केवल बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्री बनाया है, बल्कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में भी एक मील का पत्थर स्थापित किया है।

Related Articles

Back to top button