SocialUttar Pradesh
यूपी में सक्रिय हुए वेब सीरीज मनी हाईएस्ट वाले चोर


कानपुर के बाद अब लखनऊ में मनी हाईएस्ट जैसी चोरी दीवार खोदकर बैंक के लॉकर को कटर से काटकर करोड़ों की चोरी इंडियन ओवरसीज़ बैंक मे बड़ी चोरी की वारदात बगल के खाली पड़े प्लॉट से बैंक की दीवार खोदकर बैंक के लॉकर रूम को ग्लैडर कटर से काटा 30 लॉकर को तोड़कर जेवरात और कीमती पेपर लेकर फरार लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर पुलिस चौकी के पास बैंक मे बड़ी चोरी बैंक के CCTV मे कैद हुई चोरो की करतूत 4 की संख्या मे दिखे बैंक के अंदर चोर मौके पर पहुचे पुलिस अफसर, फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम पिछले साल आज ही के दिन कानपुर के SBI बैंक में भी बगल के प्लॉट से सुरंग खोद कर हुई थी करोड़ों की चोरी ठीक एक साल बाद लखनऊ के बैंक में सेम पैटर्न पर हुई चोरी बड़े सिंडिकेट की ओर कर रही है इशारा चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी पुलिस चौकी के पास की घटना।





