Biz & Expo

27 लाख लोगों को IT सेक्‍टर में मिली नौकरी,पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिया धन्यवाद प्रस्ताव

बजट सत्र के दौरान मंगलवार को राज्‍यसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि इस कोरोना काल में 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन देकर दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है। अर्थव्यवस्था जितनी ज्यादा Grow करेगी, उतने ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्‍होंने कहा कि पिछले 7 सालों में इसी पर हमारा फोकस रहा है, जिसका परिणाम है- आत्मनिर्भर भारत अभियान। उन्‍होंने कहा कि हाल के वर्षों में लगभग 27 लाख लोगों को आईटी क्षेत्र में रोजगार मिला है।

PM ने धन्‍यवाद प्रस्‍ताव का जवाब देते हुए कहा कि आज विश्व के आर्थिक जगत के जानकार इस बात को मानते हैं कि भारत ने कोरोना कालखंड में जिन आर्थिक नीतियों के साथ खुद को आगे बढ़ाया, वह अपने आप में एक उदाहरण है

PM मोदी ने राज्‍यसभा में कहा कि आइए, आजादी के इस अमृत महोत्सव में हम नए संकल्पों के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान में एकजुट होकर लग जाएं। उन्‍होंने कहा कि यह देश एक था, श्रेष्ठ था। यह देश एक है, श्रेष्ठ है और श्रेष्ठ रहेगा। इसी विश्वास के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button
Event Services