Tour & Travel

हिल्स स्टेशन की खूबसूरती के लिए मशहूर है ये शहर

बहुत से लोगों को नेचर से बहुत लगाव होता है इसलिए वो हमेशा घूमने फिरने के लिए ऐसी जगहें ढूंढते हैं जहाँ  प्रकृतिक नजारों के साथ फॉल्स, नदियां और पहाड़ भी मौजूद हो,इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ जाकर आप इन सभी चीजों का मजा ले सकते हैं. अगर आपको भी नेचर से प्यार है तो आपके लिए नॉर्थ इंडिया में मौजूद लोनावाला-खंडाला  बेस्ट प्लेस है. ये शहर अपने प्राकर्तिक नज़रों के लिए इतना फेमस है की यहाँ पर घूमने के लिए हर साल बहुत से टूरिस्ट आते हैं.

ये शहर महाराष्ट्र राज्य में सतपुडा़ जिले में मौजूद है. ये शहर अपनी खूबसूरत पहाड़ियों और झरनों के लिए मशहूर है. अगर आपको फोटोग्राफी करने का शौक है तो आपके लिए ये जगह सबसे बेस्ट है. ये शहर समुद्र तल से 625 मीटर ऊंचार्इ पर मौजूद है, जिस पहाड़ी पर ये शहर बना हुआ है उसे मणि के नाम से भी जाना जाता है. यहां की की पहाड़ियां इतनी खूबसूरत हैं की इन्हे महाराष्ट्र का स्विटजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ पर आप  बारामीटर पहाड़ियां, कुने पॉइंट, लोनावला झील, राई वन व शिवाजी पार्क, टाटा झील, टाइगर्स लैप, तुंगरली झील व बांध, बल्वन झील आदि जगहों पर घूम सकते है.

इस शहर में खूबसूरत पहाड़ो और झीलों के साथ साथ बहुत से खूबसूरत  मंदिर मौजूद हैं, आप यहाँ भाजा गुफाएं, बेड़सा की गुफाएं, अमृतांजन पॉइंट, ड्यूक नोस, राजमची दुर्ग, रिवर्सिग पॉइंट, रेवुड पार्क, भुशी बांध और योग संस्थान जैसे धार्मिक स्थल भी देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button
Event Services