SocialUttar Pradesh

सपनों का घर इन्टरनेशनल सिटी ….

बरेली : इन्टरनेशनल सिटी स्वदेश में विदेश का अहसास करायेगी। विदेश की तर्ज पर कालोनी के अन्दर रहने वालों को सारी सुविधाएं मिलेंगी। काम्पटीटेंट ग्रुप के प्रबंध निदेशक बिपिन अग्रवाल ने बताया कि बरेली लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित काम्पटीटेंट ग्रुप ने इन्टरनेशनल सिटी के नाम से कालोनी को विकसित किया है। कालोनी अपने नाम पर खरा उतर रही है। इन्टरनेशनल सिटी में 18 मीटर, 24 मीटर एवं 30 मीटर चौड़ी सड़कें, खूबसूरत लैंडस्केप, साईकिल ट्रेक, पार्क अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वांक वे कालोनी को अलग ही आयाम दे रहे हैं। टाउनशिप में 87.79 वर्ग मीटर से 112.87 वर्ग मीटर तक के प्लाट हैं, इसमें 2 बीएचके के शानदार विकल्प उपलब्ध हैं। 149.66, 180.60, 267.55 और 354.51 वर्ग मीटर के प्लाट में डुप्लेक्स विलाज के विकल्प भी उपलब्ध हैं।

विगत कुछ सालों में रियल स्टेट के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। घर बनाने और सजाने में काफी तब्दीली हुई है। बरेली जैसे शहरों में भी ईको फ्रेंडली टाउनशिप का दौर शुरू हो चुका है। लोग रहने के लिए अच्छी टाउनशिप को प्राथमिकता दे रहे हैं। क्योंकि वहां का माहौल, वातावरण, सुविधाएं एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता हैं। टाउनशिप में घर खरीदने वाला हर ग्राहक चाहता है कि उसे कुछ बेसिक सुविधाएं मिलें। काम्पटीटेंट ग्रुप हमेशा ग्राहकों की सुविधाओं को प्राथमिकता पर लेकर काम कर रहा है। टाउनशिप के सभी विलाज में सौर उर्जा से पावर बैकअप का विकल्प दिया जा रहा है। ताकि उर्जा की वचत की जा सके इसके साथ ही रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है। टाउनशिप में सड़कों के दोनो तरफ पेड़ लगाये जा रहे हैं। इसके साथ ही तीन स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। इनटरनेशनल सिटी मानको के आधार पर विकसित की जा रही है। इसमें सभी आयु वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। जैसे कि बच्चों के लिए साईकिल ट्रेक, झूले, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केट बाल कोर्ट, खेलने के लिए अलग पार्क तैयार किये गये हैं। वहीं युवाओं के लिए जिम स्वीमिंग पूल, क्लब आदि की व्यवस्था की जा रही हैं।

सुविधाएं ……..

सोलर पावर बैंक
चौड़ी सड़कें, स्पोर्टस व किड्स जोन
टेनिस, बास्केटबाल, बैडमिंटन कोर्ट व क्रिकेट नेट प्रेक्टिस एरिया
सीसीटीवी सर्विलांस
3 टियर सिक्योरिटी
सेसा ड्रेन
अंडरग्राउण्ड वायरिंग
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

Related Articles

Back to top button
Event Services