Entertainment

भारत के लिए आतिफ असलम ने कही यह बात, सुनकर हैरान हो जायेंगे आप

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को आज कौन नहीं जानता। आतिफ ने अपनी आवाज से लाखों दिलों को जीता है फिर वह हिन्दुस्तान के लोगों का दिल ही क्यों ना हो। वैसे आतिफ की आज भारत में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और आतिफ के कई सॉन्ग्स सुपरहिट हुए हैं। आतिफ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काम कर लोगों का दिल जीता है। आतिफ फिल्म ‘भारत’ का गाना ‘चाश्नी’ के साथ ही ‘पल पल दिल के पास’ गाना चाहते थे। अब आतिफ असलम का कहना है कि, ‘इतने सारे हिट गाने देकर वह खुशी महसूस करते हैं। जिस तरह से लोगों ने उन्हें प्यार दिया है, वह खुद को खुशनसीब मानते हैं।’

आप सभी को बता दें कि साल 2019 में आई फिल्म ‘भारत’ के लिए आतिफ असलम ने ‘चाश्नी’ गाना अभिजीत श्रीवास्तव संग मिलकर गाया था। वहीँ सनी देओल की फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी ती। इन सभी के बीच हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आतिफ ने कहा, ‘मेरी आवाज में ये दोनों गाने ज्यादा बेहतर लगते। आतिफ कहते हैं कि मैं सच कहूं तो कोई मलाल नहीं। आप कुछ नहीं कर सकते, इसलिए मैं पलटकर नहीं देखता या यह नहीं सोचता कि मुझे गाने चाहिए थे वे दोनों गाने। मेरे लिए यही दिलचस्प बात है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मैंने कई शानदार लोगों के साथ काम किया है। मुझे काफी मजा आया है। जिस तरह का प्यार लोगों से मुझे मिला है, मेरे लिए काफी है। वह मेरे दिल में बसता है।’

इसी के साथ आगे आतिफ ने कहा, ‘मैं केवल एक चीज में यकीन रखता हूं, वह यह कि जो चीज मेरे लिए लिखी होगी वह मुझे मिलेगी। वह मेरे पास आएगी। जो मेरे लिए नहीं लिखी होगी, वह नहीं आएगी। मुझे इसके लिए कोई मलाल नहीं। मेरे हाथ में नहीं था कि मैं पाकिस्तान में ही रह जाऊं और बॉलीवुड के लिए गाने न गा सकूं। यह होना था, इसलिए हुआ और मुझे लगता है कि अच्छी बात होती है अगर आप चीजों को अपना लेते हो, जैसे वे आपके सामने आ रही हैं।’

इसके अलावा आतिफ ने यह भी कहा कि, ‘मैं केवल एक चीज में यकीन रखता हूं, वह यह कि जो चीज मेरे लिए लिखी होगी वह मुझे मिलेगी। वह मेरे पास आएगी। जो मेरे लिए नहीं लिखी होगी, वह नहीं आएगी। मुझे इसके लिए कोई मलाल नहीं। मेरे हाथ में नहीं था कि मैं पाकिस्तान में ही रह जाऊं और बॉलीवुड के लिए गाने न गा सकूं। यह होना था, इसलिए हुआ और मुझे लगता है कि अच्छी बात होती है अगर आप चीजों को अपना लेते हो, जैसे वे आपके सामने आ रही हैं।’

Related Articles

Back to top button
Event Services