National

नौसेना प्रमुख एडमिरल ने कहा : भारत व अमेरिका की नौसेनाओं में बढ़ी सामरिक साझेदारी

नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह रविवार को कहा कि पिछले कुछ साल में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं में सामरिक साझेदारी और जुड़ाव बढ़ा है। वह अमेरिकी नौसेना प्रमुख एडमिरल माइकल गिल्डे की पांच दिवसीय यात्रा पर टिप्पणी कर रहे थे। वह 11 से 15 अक्टूबर तक भारत यात्रा पर थे। 

एडमिरल करमबीर सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिकी नौसेना प्रमुख की मेजबानी करने का सम्मान और सौभाग्य प्राप्त हुआ। पिछले कुछ साल में हमारी नौसेनाओं के बीच सामरिक साझेदारी और जुड़ाव बढ़ा है।

मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत से केंद्रित परिणामों का मार्ग प्रशस्त होगा और हमारे रिश्ते और ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे।’ शुक्रवार को एडमिरल गिल्डे ने ट्वीट कर कहा था, ‘किसी गलतफहमी में मत रहिए, भारतीय नौसेना हमारी करीबी सामरिक साझीदारों में से एक है और हमारे रिश्ते की मजबूती का आधार खुला एवं मुक्त हिंद प्रशांत क्षेत्र है।’

Related Articles

Back to top button
Event Services