Government

निरीक्षण खत्म! रेल चलने को तैयार…

निरीक्षण खत्म! रेल चलने को तैयार...

बरेली 1 नवम्बर, 2020ः रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री आर.के. यादव, मंडल रेल प्रबंधक श्री आशुतोष पंत सहित निर्माण संगठन एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नव आमान परिवर्तित बीसलपुर-शहबाजनगर (42.44 किमी) रेल खंड का प्रथम दिवस 31 अक्टूबर, 2020 को बीसलपुर- निगोही (22.53 किमी) का गहन निरीक्षण किया गया था। आज 1 नवम्बर, 2020 को निगोही-शहबाजनगर (19.71 किमी) का निरीक्षण किया तथा इसी दिन शहबाजनगर से बीसलपुर रेल खंड पर विशेष ट्रेन द्वारा 118 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से 14.40 बजे से गति परीक्षण किया गयाl विशेष ट्रेन को शहबाजनगर से बीसलपुर 42.44 किमी की दूरी तय करने में लगभग 30 मिनट का समय लगा। रेल संरक्षा आयुक्त ने मार्गवर्ती सभी बडे़ एवं छोटे पुलों, समपारों, कर्वों, प्वाइंट्स, स्टेशन पैनलों आदि का गहन निरीक्षण मोटर ट्राॅली के माध्यम से किया।
विदित हो कि पीलीभीत-शाहजहाँपुर (83 किमी) रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य की स्वीकृति वर्ष 2017-18 में रु. 426.74 करोड़ की अनुमानित लागत से प्रदान की गई थी। तद्नुसार पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन करने के लिए 30 मई, 2018 से इस रेल खंड पर मीटर गेज रेल गाड़ियों को संचलन बंद कर दिया गया था। इस आमान परिवर्तन परियोजना के प्रथम चरण में पीलीभीत-बीसलपुर रेल खंड का आमान परिवर्तन कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात् रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा 10 एवं 11 फरवरी, 2020 को निरीक्षण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button
Event Services