Government

आल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एशोशिसन के राष्ट्रीय महासचिव के निर्देश…

आल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एशोशिसन के राष्ट्रीय महासचिव के निर्देश...

आल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एशोशिसन के राष्ट्रीय महासचिव के निर्देश पर आज रात्रि 00 वजे से 24 वजे तक देश के सभी मंडल और केन्द्रीय कंट्रोल रूम मे  अपनी न्यायोचित  मांगो  के समर्थन मे सभी कंट्रोलर काला बैज लगाकर कार्य करेंगे।
रेल्वे बोर्ड और वेतन आयोग से लगातार  उपेक्षित भारतीय रेल के कंट्रोलर काफी आक्रोश मे  आर पार की लड़ाई का मन बना चुके है और इसी क्रम मे रेल्वे वोर्ड को चेतावनी देते हुए बिरोध दिवस मनाया जा रहा है।
कंट्रोलर्स की प्रमुख  माँग है कि उनका वेतनमान फीडर कैडर से 2 ग्रेड ज्यादा हो और उन्हें भी एम ए सी पी मे 5400/-ग्रेड पे का लाभ दिया जाए ।
हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम 40 घंटा साप्ताहिक बिश्राम दिया जाए, कोविड वीमा कवर 50 लाख रुपए हो ।रात्रिकालीन भत्ता बगैर कटौती वगैर किसी सीलिंग दिया जाए ।
राष्ट्रीय  अवकाश भत्ता की रोक हटाकर पिछला भुगतान सुनिश्चित हो।स्ट्रेस भत्ता वडाकर 10000 हो और इसका लाभ पेंशन गणना हेतु रिटायरमेन्ट लाभ मे जोड़कर देय हो।
सहायक राष्ट्रीय महासचिव विवेक मिश्रा ने कहा कि मांगो की अनदेखी पर धरना प्रदर्शन वर्क टू रूल के लिए कैडर पूरी तरह से तैयार है।आशा है कि इस महत्वपूर्ण कैडर के विरोध पर रेल प्रशासन यथोचित निर्णय लेकर मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेगा।
विवेक मिश्रा,
सहायक राष्ट्रीय महासचिव
आल इडिया ट्रेन कंट्रोलर्स एशोशिएसन

Related Articles

Back to top button
Event Services