Life Style

अगर घर पुरानी सिल्क साड़ी है तो बनाए और भी आकर्षक वस्तु, इसतरह

हर भारतीय महिला के पास सिल्क की साड़ियों होती है, चाहे वो बनारसी हो या कांजीवरम का अच्छा संग्रह होता है। पर वक़्त के साथ जब ये साड़ियां पुरानी होने लगती है, तो महिलाएं इन्हे पहने से परहेज़ करती है। पर इन साड़ियों पर की गयी खूबसूरत कारीगरी और इनके चटक रंगों से मोहवश महिलाये इन साड़ियों को सहेज कर रखती है। 

आज हम बताएंगे की इन साड़ियों से आप तरह तरह के गृहउपयोगी वस्तुऐं कैसे बना सकते है, कृपया स्लाइड भी देखे –

 1 अगर आपके पास सिल्क की साड़ी है, तो आप उनसे परदे बनवा सकते है, सिल्क साड़ियों के परदे बेहद आकर्षक और  परम्परिक  लगते है। स्लाइड में देखे कुछ ऐसे खूबसूरत परदे।

2 सिल्क की साड़ियों से नयनाभिराम गोधडी/ रजाई बनाकर इस्तमाल में लायी जा सकती है। 

3 सिल्क साड़ी के आकर्षक पल्लू काटकर आप उनसे ब्लाउज या कुर्ती बनाये। आजकल  ऐसे कुर्ते और ब्लाउज का बड़ा फैशन है।

4 पुरानी सिल्क की साड़ियों के पिलो/ कूशन / लोड कवर आपके दीवान सेट की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते है। स्लाइड में देखे कुछ ऐसे खूबसूरत कूशन कवर।

5 सिल्क साड़ियों के वाल हैंगिंग दीवारों के साथ घर को भी दिलचस्प लुक देते है।

6 सिल्क साड़ियों के छोटे टुकड़ों से आप शानदार इवनिंग गाउन, बटुआ, पर्स , बैग, स्कार्फ़ , रुमाल, पूजा की थाली, यंहा तक के टाई बना सकती है। आप अपनी ज़रूरत और कल्पनाशीलता के आधार पर नई चीज़े बनाये, सिल्क साड़ियों के ऐसे बेहतरीन प्रयोगों के लिये कृपया स्लाइड देखे।

Related Articles

Back to top button
Event Services