Uttar Pradesh

मुख्यमंत्री जी ने आज विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने आज यहां लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आज विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने 07 नई लैब का शुभारम्भ किया। इससे प्रदेश में सभी मण्डल मुख्यालयों पर लैब उपलब्ध हो गई है। उन्होंनेे घर-घर मेडिकल स्क्रीनिंग में संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों का सैम्पल लेकर टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जांच के पश्चात अस्वस्थ पाए गए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में लगभग 1,40,000 से अधिक टीमों द्वारा घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव ही इस रोग का उपचार है, इसलिए मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों को कोविड-19 के बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देश देेते हुए कहा है कि इसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर-बैनर के साथ-साथ प्रिंट व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का उपयोग किया जाए।

Related Articles

Back to top button
Event Services