Uttar Pradesh

निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच मदरसों के जरिये मुसलमानों में पैठ बनाएगी भाजपा

 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण को मदरसों में छात्रों और शिक्षकों के साथ सुनेगा। मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण 30 अप्रैल को प्रसारित होगा। निकाय चुनाव की सरगर्मी के बीच अल्पसंख्यक मोर्चा के इस प्रयास को मुसलमानों में भाजपा की पैठ बनाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। प्रदेश में 16,513 मदरसे हैं।

मोदी-योगी सरकारों ने मदरसों के आधुनिकीकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि वह चाहते हैं कि मदरसा छात्रों के एक हाथ में कुरान और दूसरे में कंप्यूटर हो। उन्होंने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ नारा भी दिया है। मदरसों के आधुनिकीकरण की योजना के तहत मोदी सरकार ने मदरसा शिक्षकों को औपचारिक शिक्षा से जोडऩे की पहल की है। वहीं योगी सरकार ने मदरसों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया है।

मदरसों में राष्ट्रवाद को स्वर देने लिए उनमें राष्ट्रगान भी अनिवार्य किया है। प्रधानमंत्री के मन की बात के 100वें संस्करण के सजीव प्रसारण को भाजपा बूथ स्तर तक सुनेगी। ऐसे में अल्पसंख्यक मोर्चा इस कार्यक्रम को मदरसों में सुनने की तैयारी कर रहा है। मकसद है कि मदरसा छात्रों और शिक्षकों के माध्यम से प्रधानमंत्री के विचार और उनकी सोच मुस्लिम परिवारों तक पहुंचे।

‘मन की बात’ सुनने के लिए मदरसों का चयन कर पार्टी मुस्लिम समुदाय को यह संदेश भी देना चाहती है कि मोदी-योगी सरकारें उसकी तरक्की की हिमायती हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ मदरसों में सुनने को लेकर कई मदरसों ने उत्साह दिखाते हुए अपने यहां कार्यक्रम कराने की पेशकश की है।

Related Articles

Back to top button
Event Services