Uttar Pradesh

चौराहे पर जा रहे युवक को दबंगों ने रस्सी से बांधकर पीटा, पुलिस ने कराया मुक्त; वीडियो वायरल

बाल कटवाने के लिए चौराहे पर जा रहे युवक को मनबढ़ों ने रस्सी से बांधकर पीटा। स्वजन के सूचना देने पर पहुंची हरपुर-बुदहट थाना पुलिस ने युवक को मुक्त कराया। युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। उसके पिता ने महिला समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

यह है पूरा मामला

कुईकोल गांव निवासी गिरजेश मिश्रा ने थाना प्रभारी को दी तहरीर में लिखा है कि उनका बेटा प्रदीप मिश्र बाल कटवाने चौराहे पर जा रहा था। रास्ते में गांव के अमर चौहान, राजन व उसकी मां ने उसे घेर लिया। बेटे को घसीटकर घर ले जाने के बाद रस्सी से बांध दिया। शोर मचाने पर डंडा व लात-घूसे से जमकर पीटा।

शोर सुनकर पहुंचे गांव के लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन आरोपितों ने छोड़ा नहीं। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने प्रदीप को मुक्त कराने के बाद उपचार कराया। प्रभारी निरीक्षक थाना हरपुर-बुदहट संदीप यादव ने बताया कि आरोपितों की तलाश चल रही है।

पुलिस ने कब्जे में ली बस चालक पर मुकदमा दर्ज

अनियंत्रित होकर पलटी बस सोनौली जाने के लिए निकली थी। घायल यात्री की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर चिलुआताल थाना पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। गंभीर रूप से घायल महिला की स्थिति में सुधार है। अन्य यात्रियों को उपचार के बाद हास्पिटल से छुट्टी मिल गई है। कैंपियरगंज के भरवई निवासी श्यामू ने चिलुआताल थाना पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात में धर्मशाला के पास सोनौली जा रही निजी बस में बैठे थे।

चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था। उसकी गतिविधि को देखकर लगा रहा था कि नशे में है। चिउटहा पुल के पास तीव्र मोड़ पर चालक की लापरवाही से बस पलट गई। उसमें 40 लोग सवार थे। हादसे के बाद बस छोड़कर चालक फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल थाना जेएन शुक्ल ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली नीशू जोशी के कंधे में चोट लगी थी, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था। मुकदमा दर्जकर बस को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश चल रही है।

परतावल के सुरेश पांडेय के नाम है पंजीकरण

चिउटहा पुल के पास पलटी बस का पंजीकरण महराजगंज के परतावल, हरपुर-तिवारी निवासी सुरेश के नाम से है। चिलुआताल थाना पुलिस अब बस मालिक से चालक की जानकारी करेगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services