National

दिल्ली, UP-पंजाब के साथ देश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार, जानें मौसम का ताजा हाल

देश में मौसम इनदिनों लगातार करवट ले रहा है। देश के ज्यादातर हिस्‍सों में मौसम बीच-बीच में करवट ले रहा है। गर्मी शुरू होने के साथ ही बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) का दौर भी रुक रुककर जारी है। मौसम में अचानक आ रहा ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) के कारण हो रहा है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने आज देश के कई राज्‍यों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही पहाड़ों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो घंटे में दिल्‍ली, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश की संभावना है। इन शहरों में कैथल, करनाल, नरवाना, राजौंद, असौंद, जींद, पानीपत, बड़ौत, बागपत, दौराला, मेरठ, दिल्‍ली, गाजियाबाद, झज्‍जर, मोदीनगर, भरतपुर, गोहाना, रोहतक, भिवानी, सोनीपत, महम, कुरुक्षेत्र, मथुरा, आगरा, एटा, फरीदाबाद, समेत अन्‍य शहर शामिल हैं।

मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक, 23 मार्च यानी मंगलवार को पंजाब, दिल्‍ली, चंडीगढ़, राजस्‍थान, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा के अधिकांश हिस्‍सों में तेज बारिश होने की संभावना है। कुछ स्‍थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। 

इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि 23 मार्च को जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

दिल्ली-NCR में हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 22 से 23 मार्च तक भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।

राजस्थान के कई जिलों में ओलावृष्टि-आंधी का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 23 मार्च को अजमेर, भरतपुर,सीकर, झुंझुनू, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में अचानक तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आंधी चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चुरू, नागोर, जोधपुर में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button
Event Services