Health

 लखनऊ में कोरोना के नए मामलों में तेज उछाल, नौ माह बाद मिले रिकार्ड 245 संक्रमित

 पिछले तीन दिनों तक गिरावट के बाद बुधवार को एक फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेज उछाल दर्ज की गई है। नौ माह बाद एक दिन में रिकार्ड 245 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1027 पहुंच गई है।

चिनहट और एनके रोड में सबसे ज्यादा मरीजसीएमओ डा. एमके अग्रवाल के मुताबिक, रविवार से मंगलवार तक कोरोना के नए मरीजों की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अचानक फिर से नए मामले बढ़े हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमित मिले सभी मरीजों में कोई गंभीर लक्षण नहीं है।

ये सभी होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि चिनहट और एनके रोड में सबसे ज्यादा 38-38 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, आलमबाग में 31, सरोजनीनगर और अलीगंज में 29-29, इंदिरानगर में 17, सिल्वर जुबली में 16 और टूडियागंज में 11 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 105 मरीजों ने संक्रमण को हरायापिछले 24 घंटे में रिकार्ड 105 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। अभी तक यह एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है।

जो लोग संक्रमित हैं, उनमें करीब 15 प्रतिशत लोगों में कोई लक्षण ही नहीं है। 85 प्रतिशत में हल्की खांसी, सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत है। सीएमओ का कहना है कि पिछले दस दिनों से मौसम में भी तेजी से बदलाव हुआ है। इसकी वजह से भी वायरल के मामले बढ़ रहे हैं। गंभीर मरीजों को अधिक ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि रोजाना करीब ढाई हजार मरीजों की कोरोना जांच हो रही है।

Related Articles

Back to top button
Event Services