जन सेवा समिति द्वारा गऊकर्ण डेरे पर लगाया गया 156वां रक्तदान शिविर
जन सेवा समिति द्वारा गऊकर्ण डेरे पर लगाया गया 156वां रक्तदान शिविर
रोहतक: गऊकर्ण डेरे पर जन सेवा समिति द्वारा 156वां रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 125 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने किया। अध्यक्षता गऊकर्ण डेरे के महंत महामंडलेश्वर कपिलपुर व कमलपुरी महाराज जी ने की। जन सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष बसंत लाल गिरधर ने बताया कि समिति द्वारा लगाया गया ये 156वां शिविर था। रक्तदान शिविर में ईश बजाज ने 78वीं बार, राकेश भुटानी ने 49वीं बार, दीपक, अजमेर सैनी ने 31वीं बार, गौरव कपूर ने 20वीं बार, चरणजीत बजाज ने 20वीं बार, प्रवीन व रोहित ने 10वीं बार, श्रीमती प्रवीन धींगड़ा ने 8वीं बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर जन सेवा संस्थान के महंत स्वामी परमानन्द जी, बाबा कालीदास जी महाराज, मेयर मनमोहन गोयल, अशोक कक्कड़, गुलशन निझावन, सतीश सुनेजा, अशोक गुलाटी, भारत भूषण, चिराग बेरी, नवीन निडाना, साहिल मग्गू, संजय परूथी, महावीर पसरीजा, दिनेश शर्मा, जगत सिंह गिल, नीरज खुराना, सुलतान सिंह, ईश बजाज, विजय विज, अमित मालवाह, सुभाष चन्द्र भल्ला, फूल सिंह एएसआई, राजकुमार मोर, डॉ. ओ. पी. राणा, अशोक सिक्का, विकास मिश्रा, ब्लड बैंक के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट डॉ. गजेंद्र, सुंदर जेटली, जे.पी. गौड़, राजेश सिंधवानी, कविता यादव, डॉ. निर्मला, पार्षद सूरजमल किलोई इत्यादि उपस्थित थे।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601