EducationSocialSportsUttar Pradesh

बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए 10 दिवसीय शिविर का शुभारंभ

संभल / चंदौसी : उत्तर प्रदेश सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं जनपद के 50 इंटर कॉलेज / महाविद्यालयों में बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए 10 दिवसीय शिविर का शुभारंभ आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ग्राम आटा से किया गया CWC की मजिस्ट्रेट नूतन चौधरी व नीलम रॉय ने मां सरस्वती से समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया नूतन चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि आज जिस तरह से लोगों की मानसिकता बालिकाओं के लिए आक्रामक होती जा रही है ऐसे माहौल में सभी बालिकाओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण आवश्यक है क्यों कि हर जगह पर पुलिस उनकी सुरक्षा नहीं कर सकती ऐसे में वे आत्मनिर्भर बनकर खुद का बचाव कर सकेंगी उन्होंने कहा स्कूलों में कैंप लगाकर बेटियों को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय आटा से हो चुकी है, जिला प्रबोशन अधिकारी श्री चंद्रभूषण जी ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में कहा कि जिले के 50 स्कूलों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैंप लगाने के पीछे सरकार की मंशा बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की है, इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा जिला ताइक्वांडो सचिव सुरेश कुमार व महिला ताइक्वांडो कोच रेखा ने आज बालिकाओं को फ्रंट किक, पंच व सेल्फ डिफेंस की जानकारी दी सुरेश कुमार ने बताया कि 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद सभी बालिकाएं अपनी सुरक्षा खुद करने में सक्षम होंगी व उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, इस मौके पर विद्यालय की वॉर्डन पूजा पांडे, खेल प्रशिक्षक चंद्र प्रकाश, शिक्षिका राजकुमारी अंशुमन, पारुल यादव हिवा प्रीति शर्मा उपस्थित रहीं I

Related Articles

Back to top button
Event Services