Entertainment

राखी सावंत के साथ हुआ धोखा, पहले से ही शादीशुदा है पति, एक बच्चा भी…

एक्ट्रेस-डांसर राखी सावंत ने ‘बिग बॉस 14’ में अपने एंटरटेनमेंट से दर्शकों की नजर अपनी ओर खींची हैं। लेकिन पर्सनली राखी सावंत बहुत दर्द में हैं।

इस बार राखी ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। राखी ने बताया कि उनके पति रितेश ने उन्हें धोखा दिया है। रितेश पहले से ही शादीशुदा है।

इससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में राखी राहुल को रोते हुए बताती हैं कि मेरा पति शादीशुदा है। उसने मुझे बताया नहीं था। मैं कितना दर्द सहूं। उसका एक बच्चा है। मेरा तो बच्चा भी नहीं है।

rakhi sawant marriage

राखी शो में पहले भी बता चुकी हैं कि उनका पति शादी के तुरंत बाद ही छोड़कर चला गया था और अब तक एक बार भी नहीं आया है। रितेश ने राखी को 5 बार तलाक की भी धमकी दी।

गौरतलब है कि राखी सावंत की शादी की फोटो खूब चर्चा में रही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट की थी। पहले उन्होंने इसे फोटोशूट बताया था।

लेकिन बाद कहा था कि शादी हुई है। राखी के पति रितेश एक बार भी पब्लिक के सामने नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें: पांच लोगों संग शादीशुदा महिला का विवाह, कार में मचे शोर ने साजिश से उठाया पर्दा

यह भी पढ़ें: तलाक मांगना पड़ा भारी, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट को दो बार काटकर टॉयलेट में बहाया…

Related Articles

Back to top button