पांच लोगों संग शादीशुदा महिला का विवाह, कार में मचे शोर ने साजिश से उठाया पर्दा
पांच लोगों संग शादीशुदा महिला का विवाह, कार में मचे शोर ने साजिश से उठाया पर्दा
एक विवाहिता महिला को कार सवार अपहरण कर ले जा रहे थे। महिला द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। मामला वाराणसी के सारनाथ के लेढूपुर का है।
इसके बाद शनिवार की शाम कार सवार और महिला को सारनाथ थाने लाया गया। पूछताछ में जो खुलासा हुआ उससे पुलिस के होश भी उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मूलरूप से बलुआ (बलुआ थाना चंदौली) निवासिनी एक शादीशुदा महिला लेढूपुर गांव में ऑटो चालक पति के साथ किराए के मकान में रहती हैं। महिला ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा में नृत्य का काम करती है।
आर्केस्ट्रा में ही काम करने वाला गौरा निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि मैं पांचों का तुमसे शादी करने का पैसा ले रहा हूं। तुम पांडेयपुर में गाड़ी से उतरकर जबरदस्ती कर भाग जाना। बताया कि शुक्रवार की शाम आठ बजे पांचों एक वाहन से लेढूपुर स्थित सड़क पर आए, उनके साथ वह वाहन में बैठ गई।
पांडेयपुर में उल्टी करने का बहाना बनाकर भागने के फिराक में थी। इस बीच शक होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। उधर एसएचओ सारनाथ इंद्रभूषण यादव ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस पांचों से महिला की शादी कराने वाले की भी तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: सेक्स के दौरान पति को इन ट्रिक्स से करें खुश, नहीं छोड़ेंगे पलंग
यह भी पढ़ें: पति ने पत्नी को किया प्रेमी के हवाले, फिर रखी ऐसी शर्त, हर कोई रह गया हैरान…
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601