Biz & Expo

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर बरेली में एक अनूठी शुरुआत की

बरेली 21 मई । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर बरेली में एक अनूठी शुरुआत की। व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने बरेली महानगर की गलियों, मोहल्लों, बाजरो में चाय के खोखा, ठेला व दुकान लगाने वाले चाय विक्रेताओं को एकत्रित किया व उनकी एक इकाई का गठन कराया। उन्होंने कहा कि आज देश की समृद्धि का सबसे सशक्त माध्यम यदि कुछ है तो वह स्वरोजगार है क्योंकि हमारा छोटा व्यापारी बिना किसी सरकार से अपेक्षा करे हुए अपने स्वयं के संसाधन से न केवल अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करता है अपितु अपने साथ-साथ दो-तीन अन्य गरीब लोगों का पेट भी पालने का काम करता है। आवश्यकता है कि व्यापार मंडल ऐसे स्वावलंबी व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें और इसके लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कृत संकल्पित है ।जिस किसी व्यक्ति को स्वरोजगार हेतु व्यापार मंडल की आवश्यकता होगी उसकी सहायता कराई जाएगी। इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक आदित्य कुंद्रा व प्रभात कुमार भी विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों में थे । उन्होंने सभी चाय विक्रेताओं को स्टेट बैंक की योजनाओं के बारे में बताया और अआश्वस्त किया कि जिस व्यक्ति को भी कारोबार के लिए धन की आवश्यकता हो उसको स्टेट बैंक बिना किसी गारंटी के ऋण देने को तैयार है। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने इकाई गठन की घोषणा करते हुए प्रदीप कुमार को संरक्षक, प्रकाश वर्मा को अध्यक्ष, इरफान भाई को महामंत्री ,व श्याम बिहारी शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर नई टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे शहर के लगभग 1000 चाय विक्रेताओं को संगठित कर इस इकाई के गठन को सार्थक बनाना है। कार्यक्रम संयोजक शिरीष गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल सभी चाय विक्रेताओं को एक प्लेटफार्म तैयार करके देगा जिसके माध्यम से वह अपने व्यापार में उत्तरोत्तर वृद्धि कर सके। महानगर कोषाध्यक्ष संजीव चांदना ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज का दिन व्यापार मंडल के लिए एक यादगार दिवस के रूप में रहेगा कि अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस पर चाय विक्रेताओं को संगठित करने की शुरुआत बरेली से हुई है और उन्हें यकीन है कि संपूर्ण प्रदेश के समस्त जिलों में इस इकाई का गठन अतिशीघ्र कराया जाएगा। चाय विक्रेताओं में प्रमुख रूप से नीरज राठौर, अमर लाल, लालू, आमिर ,हनीफ खान, सनी राजपूत, बाबू ,आनंद मोदी ,संतोष कुमार ,रमेश आदि अनेकों चाय विक्रेता सम्मिलित थे ।व्यापार मंडल के चेयरमैन दर्शन लाल भाटिया ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, मनमोहन सब्बरवाल ,दिलीप गुप्ता, गुरशरण वीर जी, निरंजन ,आशुतोष गोयल, श्याम मिठवानी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services