माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक ने किया अवध ब्लड बैंक का उद्घाटन
उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने आज अवध हॉस्पिटल , आलमबाग में स्तिथ अवध ब्लड बैंक का उद्घाटन किया । पाठक जी ने ब्लड बैंक में रक्तदान से लेकर उसके पूरे प्रोसेस को समझा , सतेंद्र भवनानी प्रबंधन , ब्लड बैंक ने बताया कैसे एक रक्त से प्लाज्मा और प्लेटलेट्स भी बनाये जाते हैं , उन्होंने बताया कि आधुनिक उपकरणों व इतनी सुसज्जित ब्लड बैंक पूरे शहर में नही हैं ।माननीय महापौर जी ने अपने उद्बोधन में बताया की अवध हॉस्पिटल हमेशा से गरीबो को निसाहयों की मदद करता हैं , और ब्लड बैंक के खुल जाने से पूरे लखनऊ व अपने एरिया के लिए वरदान साबित होगा ।
स्वास्थ्य मंत्री जी ने अपने उदबोधन में बताया कि अवध के संथापक सतेंद्र भवनानी समाज कि सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं , और आगे भी इसी तरह लोगो की मदद करते रहें ।
रक्तदान करने वालो का स्मृति चिन्ह देकर डॉ विनीत अग्रवाल ने सम्मान किया ।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ डॉक्टर्स के साथ साई हरीश लाल जी, अतुल राजपाल , अशोक मोतियानी , मोहन दास लधानी , अनिल बजाज, इंदर नारंग , पुष्कर , मनीष , अमित , राजीव , विनोद भवनानी आदि उपस्थित रहें।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601