Uttar Pradesh

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों ने पकड़ी रफ्तार, बनाई गई कमेटी; राम मंदिर के प्रथम तल का काम लगभग पूरा

राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। 22 जनवरी को भव्य मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा प्रस्तावित है।

इसलिए मंदिर निर्माण के समानांतर ही श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए प्राण प्रतिष्ठा समिति का गठन किया गया है।

इसमें दस सदस्य हैं, जिसमें ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, डा.अनिल मिश्र, संघ के पूर्वी क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज सहित कई प्रतिष्ठितजन शामिल है। आगे इसकी सह समितियों का भी गठन हो सकता है।

अयोध्या में ही इसकी बैठक हुई, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के स्वरूप, प्रधानमंत्री के आगमन सहित उत्सव में शामिल होने के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं व अन्य विशिष्टजनों की आवासीय व्यवस्था पर भी चर्चा हुई।

दस लाख से अधिक भक्तों के अयोध्या आने की संभावना बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ट्रस्ट व मंदिर निर्माण की तरह ही नियमित तौर पर प्राण प्रतिष्ठा समिति की बैठक होती रहेगी।

इस समिति की बैठक में आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा। देशभर के संतों व विशष्टजनों को आमंत्रण भी भेजने की बात की जा रही है।

बैठक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को पूरी भव्यता के साथ करने की तैयारी पर चर्चा हुई। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले एक सप्ताह का विशेष अनुष्ठान होगा।

दिसंबर तक पूरा होना है भूतल का निर्माण

राम मंदिर निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके पहले ही निर्माणाधीन मंदिर को पूरी तरह तैयार किया जाना है। जून में छत निर्माण पूर्ण किया जाना है। इसी माह में मंदिर में दरवाजे लगाने, फर्श पर मार्बल लगाने सहित कई अन्य कार्य प्रारंभ होंगे।

दिसंबर तक परिसर में यात्री सुविधा केंद्र, सड़कें, लाइट, सीवर, पानी, शौचालय व विद्युत स्टेशन निर्माण भी पूर्ण होना है। हालांकि इसी माह से ही मंदिर के प्रथम तल का निर्माण शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Event Services