Social

ए भईया…ओ भईया, हेलमेट कहां है तुम्हारा? 1 KM तक पुलिसवालों का पीछा करती रही मां-बेटी; वायरल हो रहा VIDEO

सोमवार रात में मां-बेटी ने स्कूटी से गोविंदपुरम में घूम रही थीं। इस दौरान उन्हें थाने की मोबाइल फेंटम पर दो पुलिसकर्मी दिखे जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। इसके बाद दोनों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और इस वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

एक तरफ पुलिस जहां जगह-जगह पर चेकिंग बूथ बनाकर लोगों के चालान कर रही है, वहीं पुलिसकर्मी यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं।

ऐसा ही एक वाकया सोमवार रात कलेक्ट्रेट के सामने का आया है। लेपर्ड बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट लगाए गश्त कर रहे हैं। उनके पीछे स्कूटी पर चल रही मां-बेटी ने उनका वीडियो बनाया और उनसे लगातार यातायात नियम तोड़ने के बारे में पूछा।

1 किलोमीटर तक किया पुलिसकर्मियों का पीछा

इतना ही नहीं मां बेटी ने पुलिसकर्मियों से यहां तक कह दिया कि क्या यातायात नियम केवल आम लोगों के लिए हैं। बिना हेलमेट लगाए उन्हें शर्म नहीं आ रही है क्या?

इस वीडियो को स्कूटी सवार युवती ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया। वीडियो में मां-बेटी ने करीब 1 किलोमीटर तक पुलिसकर्मियों का पीछा किया। 

वीडियो बनता देख पुलिसकर्मियों ने बाइक दौड़ा दी और हूटर भी बजाया। लेकिन मां बेटी ने इंग्राहम कट तक उनका पीछा किया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बाइक का एक हजार रुपये का चालान किया है। यह बाइक एसएसपी गाजियाबाद के पद नाम पर पंजीकृत है।

Related Articles

Back to top button
Event Services