Sports

हार्दिक की होगी वापसी, घर में धमाल मचाएंगे पंजाबी मुंडे, ऐसी होगी प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में एक के बाद एक सांसें रोक देने वाले मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिनका नतीजा मैच की आखिरी गेंद पर तय हो रहा है। गुरुवार की रात भी एक और ऐसा ही मुकाबला खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स की टीम का सामना डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ होगा। मोहाली में गुजरात टाइटन्स की अग्नि परीक्षा होगी।

आखिरी मैच में पंजाब को मिली थी हार

पंजाब किंग्स को अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। कप्तान शिखर धवन को छोड़कर टीम के बाकी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वहीं, टीम के गेदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। लियाम लिविंगस्टोन टीम से जुड़ चुके हैं और उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। ऐसे में अपने घरेलू मैदान पर धवन की कप्तानी में खेल रही पंजाब की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

रोमांचक मैच में गुजरात के हाथ लगी थी हार

पहले दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करनी वाली गुजरात टाइटंस की टीम को आखिरी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 3 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था। मैच पूरी तरह से गुजरात की पकड़ में था, लेकिन रिंकू सिंह के आखिरी ओवर में लगाए पांच छक्कों के चलते डिफेंडिंग चैंपियन के विजय रथ पर ब्रेक लग गया था।

बल्लेबाजी की बात करें को शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने केकेआर के खिलाफ भी दमदार खेल दिखाया था। वहीं, विजय शंकर ने 24 गेंदों में 63 रन कूटते हुए महफिल लूटने का काम किया था। गेंदबाजी में राशिद खान का जादू लास्ट मैच में खूब चला था और उन्होंने इस सीजन की पहली हैट्रिक को अपने नाम किया था। बीमार होने के चलते आखिरी मैच मिस करने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में वापसी करेंगे।

PBKS vs GT संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल।

पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, सैम करन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बर्रार, राहुल चाहर, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह।

Related Articles

Back to top button
Event Services