21 हजार से कम सैलरी पाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी…!
21 हजार से कम सैलरी (salary) पाने वालों के बड़ी खुशखबरी है। दरअसल अब एम्पलॉई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के लाभार्थी ESI स्कीम के तहत सभी 735 जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। आगामी 1 अप्रैल से इन सभी जिलों में इन सदस्यों को स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं मिलनी प्रारंभ हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें..सास की हत्या कर बहू ने निकाली आंखें, काटी उंगलियां, फिर खुद को लगाई आग…
387 जिलों में मिलती है यह सुविधा
वर्तमान में यह सुविधा पूरी तरह से केवल 387 जिलों में ही मिलती है। इसके अलावा 187 जिलों में आंशिक सेवाएं मिलती हैं, जबकि 161 जिलों में ESIC सदस्यों को कोई स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलती है। ESIC के तहत सदस्यों को हेल्थ सेंटर्स और टाइअप वाले अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं। ESIC अब प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अपने सभी सदस्यों को स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है। कुछ महीने पहले ही इसे लेकर एक सहमति बनी है।
21,000 से काम सैलरी वालों को मिलेगा लाभ
ESIC के स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य एसपी तिवारी ने कहा, ‘बैठक में स्टैंडिंग कमिटी ने ABPMJAY के तहत प्रबंधन के लिए प्रस्तावित बजट को मंजूरी दे दी है, ताकि देशभर के सभी जिलों में 1 अप्रैल 2021 से इंश्योर्ड व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। प्रति महीने 21,000 रुपये या इससे कम सैलरी (salary) प्राप्त करने वाले इंडस्ट्रियल वर्कर्स ESIC स्कीम के अंतर्गत आते हैं।
हर महीने उनकी सैलरी (salary) का एक हिस्सा कटता है, जिसे ESIC के मेडिकल बेनिफिट के तौर पर डिपॉजिट किया जाता है। वर्कर्स की सैलरी से हर महीने 0.75 फीसदी और नियोक्ता की तरफ से 3.25 फीसदी प्रतिमाह ESIC किटी में जमा होता है।
ये भी पढ़ें..खौफनाक: सेक्स के बाद 18 महिलाओं का कत्ल… बीवी छोड़ गई तो नफरत में बना सीरियल किलर
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601