Government

राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत झांसी क्षेत्र के कुल 02 सेतुओं के निर्माण हेतु

रू0 01 करोड़ 92 लाख की धनराशि आवंटित
उ0प्र0 सरकार द्वारा राज्य योजना (सामान्य) के अन्तर्गत झांसी क्षेत्र के जनपद झांसी व ललितपुर के 01-01 सेतुओं के चालू निर्माण कार्य हेतु रू. 01 करोड़ 92 लाख की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा आवंटित कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इन 02 सेतुओं में जनपद झांसी में एरच-ककरबई मार्ग (अ0जि0मा0) के कि0मी0-9 में 8.00 मी0 स्पान के 6 दर के आर0सी0सी0 बाक्स कल्वर्ट का निर्माण कार्य हेतु रू0 96 लाख तथा ललितपुर में ललितपुर शहरी भाग मार्ग के कि0मी0-4 में स्थित ब्याना नाला पर 10×5 मी0 स्पान के आर0सी0सी0 बाक्स कल्वर्ट के निर्माण कार्य हेतु रू0 96 लाख (इस प्रकार कुल रू. 01 करोड़ 92 लाख) की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।
जारी शासनादेश में निर्देश दिये गये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप ही धनराशि व्यय कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि राज्य योजनान्तर्गत निर्माणाधीन सेतु की गुणवत्ता एवं निर्माण की प्रगति की नियमित समीक्षा कर निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि वित्तीय प्रगति सहित वास्तविक भौतिक प्रगति तथा उपयोगिता प्रमाण-पत्र एवं स्थलीय फोटोग्राफ शासन को उपलब्ध कराया जाय।

Related Articles

Back to top button
Event Services