समर हॉलीडेज़ में टाइमजोन का डबल धमाल!
- डबल डॉलर ऑफ द ईयर: गेमिंग और मस्ती दोनों दोगुनी
- 25 मई: सिर्फ 3 घंटे के लिए डबल अमाउंट पर एक्स्ट्रा बोनस!
बरेली : गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही बच्चों की मस्ती भी चरम पर पहुंच जाती है। इन्हीं छुट्टियों को और खास बनाने के लिए फीनिक्स यूनाइटेड, बरेली के टाइमज़ोन में लेकर आया है साल का सबसे बड़ा सरप्राइज़, “बिगेस्ट डबल डॉलर ऑफ द ईयर”। अब गेमिंग का रोमांच होगा दोगुना और बच्चों की छुट्टियां फन गेम्स के साथ बनेंगी यादगार।
23 मई से 25 मई तक, जो भी ग्राहक टाइमज़ोन में अपना रिचार्ज कराएंगे, उन्हें रिचार्ज अमाउंट (टैक्स कटौती के बाद) के डबल कर दिया जाएगा। यानी जितना रिचार्ज करें, उतना ही अतिरिक्त गेमिंग अमाउंट मिलेगा। इसमें बच्चों और परिवार के लिए ढेर सारे गेमिंग और एंटरटेनमेंट का सुनहरा मौका मिलेगा।
यही नहीं, 25 मई को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ग्राहकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा। इस तीन घंटे की लिमिटेड टाइम विंडो में किए गए रिचार्ज पर डबल डॉलर के ऊपर भी 25 प्रतिशत का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। इस ऑफर को खासतौर पर बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, ताकि समर ब्रेक डबल धमाल का मौका बने।

टाइमज़ोन, बच्चों और परिवारों के लिए एक ऐसा मनोरंजन स्थल है, जहां सुरक्षित माहौल में आधुनिक गेम्स, वर्चुअल राइड्स, एआर/वीआर अनुभव और क्लासिक फन एक्टिविटीज का भरपूर आनंद लिया जा सकता है। यहां हर उम्र के लिए कुछ न कुछ मजेदार है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए एंटरटेनमेंट का परफेक्ट डेस्टिनेशन है टाइम ज़ोन।
इस मौके पर टाइमज़ोन इंडिया के सीईओ अब्बास जबलपुरवाला ने कहा, “हमारा लक्ष्य हमेशा से यह रहा है कि हम बच्चों और परिवारों को एक सुरक्षित, आनंददायक और टेक्नोलॉजी से भरपूर मनोरंजन अनुभव प्रदान करें। समर हॉलीडेज़ के इस खास अवसर पर ‘डबल डॉलर’ और ‘एक्स्ट्रा बोनस’ जैसी पेशकश के माध्यम से हम बच्चों की छुट्टियों को और भी ज्यादा खास और यादगार बनाना चाहते हैं।”
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601