EducationUncategorized

सीटीईटी July परीक्षा समाप्त, आंसर-की और रिजल्ट CBSE इन तारीखों तक कर सकता है जारी

CTET Answer Key 2023 Date केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के जुलाई 2023 सत्र का आयोजन इस रविवार 20 अगस्त को किया गया। अब सीबीएसई द्वारा अनौपचारिक आंसर-की जारी किए जाएंगे। सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2023 आंसर-की को परीक्षा के आयोजन की तिथि से एक सप्ताह के भीतर यानी 27 अगस्त तक जारी कर सकता है।

CTET Answer Key 2023 Date: देश भर के सरकारी और निजी स्कूलों में प्राइमरी (कक्षा 1 से 5) और अपर-प्राइमरी (कक्षा 6 से 8) स्तर पर टीचिंग (PRT और TGT) के पदों पर भर्ती सीधी भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के जुलाई 2023 सत्र का आयोजन इस रविवार, 20 अगस्त को किया गया। बोर्ड द्वारा सीटीईटी जुलाई 2023 के लिए पंजीकृत लाखों उम्मीदावरों के लिए देश भर के विभिन्न शहरों में बनाए गए कुल 184 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो पालियों में हुई, जिनमें सम्मिलित उम्मीदवारों के मुताबिक पेपर 1 और पेपर 2 ‘ईजी टू मॉडरेट’ कठिनाई स्तर के थे। उम्मीदवारों दोनों पेपरों और संभावित आंसर-की को JagranJosh.com से डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET July 2023 Answer Key Date: सीटीईटी आंसर-की इस तारीख तक संभव

परीक्षा के आयोजन के बाद अब सीबीएसई द्वारा अनौपचारिक आंसर-की जारी किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा अनौपचारिक उत्तर-कुंजियां जारी करने की तिथि को लेकर कोई एलान नहीं किया गया है, लेकिन पिछले सत्र की परीक्षा के पैटर्न को देखें को सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2023 आंसर-की को परीक्षा के आयोजन की तिथि से एक सप्ताह के भीतर यानी 27 अगस्त तक जारी कर सकता है। उत्तर-कुंजियां जारी करने के साथ ही बोर्ड उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित करेगा, जिसे ऑनलाइन सबमिट कराने के लिए सीबीएसई 3 दिन का यानी 30 अगस्त तक का समय दे सकता है।

CTET July 2023 Result Date: सीटीईटी नतीजों की संभावित तिथि

उम्मीदवारों से प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा सीबीएसई सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराएगा। इस समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की जारी किए जाएंगे और नतीजों की घोषणा की जाएगी। आंसर-की की तरह ही रिजल्ट की डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन पिछले सत्र की परीक्षा के पैटर्न के अनुसार सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2023 रिजल्ट की घोषणा एग्जाम डेट के चौथे सप्ताह के दौरान यानि 17 सितंबर के बाद कर सकता है। हालांकि, आधिकारिक सूचना के लिए सीटीईटी परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

Related Articles

Back to top button
Event Services