PoliticsSocialUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कोर कमेटी की बैठक

Core committee meeting of Uttar Pradesh Industry Trade Board

बरेली : राजेंद्र नगर स्थित एक होटल में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि कृषि उत्पादन मंडी परिषद के उपनिदेशक प्रशासन विश्वेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि सचिव मंडी परिषद समिति संतोष कुमार यादव थे । बैठक में बोलते हुए प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़े भूभाग का कृषि उत्पादक प्रदेश है ।यहां हर मौसम की लगभग सभी फसले तैयार होती हैं और प्रदेश की 80% इकोनामी कृषि तथा कृषि आधारित उद्योगों पर निर्भर है ।इसी कारण व्यापारी, उद्यमी तथा मंडी परिषद का सामंजस्य देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में तथा कृषि आधारित उद्योगों के विकास के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह बरेली का सौभाग्य है कि बरेली को अच्छे प्रशासनिक अधिकारी मिले हैं जिनकी वजह से कृषि आधारित उद्योग सुगमता से फलीभूत हो रहे हैं और इनकी संख्या भी बढ़ रही है।
उपनिदेशक मंडी विश्वेंद्र कुमार ने कहा कि मंडी परिषद व शासन की मंशा किसानों के लिए बाजार उपलब्ध कराना तथा उद्यमियों के लिए कच्चे माल की आपूर्ति को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए एक सेतु की भूमिका निभाने की है । किसी भी परेशानी के लिए व्यापारी उनके पास बेझिझक आकर अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं। सचिव मंडी परिषद संतोष कुमार यादव ने कहा कि बरेली में व्यापार मंडल की भूमिका अत्यंत सराहनीय है ।जब भी शासन प्रशासन को व्यापारियों तथा उद्यमियों से वार्ता की आवश्यकता होती है तो व्यापार मंडल एक जिम्मेदार भूमिका का सदैव निर्वहन करता है ।इसी कारण बरेली में कभी भी व्यापारियों और विभाग में कम्युनिकेशन गैप की स्थिति उत्पन्न नहीं होती है। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने सभा का संचालन किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव चांदना ने कहा की चुनावी मतदाता सूचियां चार स्थानों पर रखवा दी गई थी तथा उनमें संशोधन जो प्राप्त हुए उसको संशोधित करके आज अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। 4 अगस्त को हरि मंदिर बारात घर में प्रातः 10:00 बजे से चुनाव संपन्न होंगे जिसमें सभी संगठन के अध्यक्ष ,महामंत्री, कोषाध्यक्ष तथा आजीवन सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष मेहरोत्रा वी गिरीश अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।दुर्गेश खटवानी, शिरीष गुप्ता ,दर्शन लाल भाटिया, कैलाश मित्तल ,ज्योति स्वरूप , ,पीयूष खंडेलवाल ,मनमोहन सब्बरवाल ,श्याम मिठवानी आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button