Uttar Pradesh

CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लगातार तीसरे दिन सुनी फरियाद, जनता दर्शन में आए लोगों को दिया न्याय का भरोसा

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान लगातार तीसरे दिन जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें समाधान के प्रति आश्वस्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने अपनी समस्या लेकर पहुंचे सभी लोगों के पास एक-एक कर पहुंचे और उनके प्रार्थना पत्रों को लेते हुए समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया।

धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए गोरखपुर दौरे पर हैं सीएम

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में नवीन देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे। शुक्रवार शाम और शनिवार-रविवार दोनों पहर वह मंदिर परिसर के कार्यक्रमों से में शामिल हुए। इसके अलावा सोमवार पूर्वाह्न वह महराजगंज के चौक बाजार में स्थित गुरु गोरखनाथ मंदिर में भी धार्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित होने पहुंचे। इस बीच गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान तीन दिन (शनिवार, रविवार व सोमवार) लगातार उन्होंने अनुष्ठान से जुड़ने से पहले जनता दर्शन का आयोजन किया। सोमवार को जनता दर्शन में उन्होंने करीब तीन सौ लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्याएं सुनीं अधिकारियों को शीघ्रता से निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाने पहुंचे लोग

सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार करने वाले अधिक रहे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उपचार के लिए धन की व्यवस्था वह कराएंगे। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में आर्थिक मदद संबंधी आवेदनों पर अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराकर शासन को भेजें।

बिहार से जनता दर्शन में पहुंची महिला

इस दौरान जनता दर्शन में बिहार से एक महिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंची थी। उन्होंने महिला की समस्या सुनी। पूछा, क्या बिहार में उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। महिला द्वारा नहीं में जवाब देने पर उन्होंने उसका आवेदन अधिकारियों को हस्तगत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा।

Related Articles

Back to top button
Event Services