Uttar Pradesh

चौकी में महिला सिपाही को पीटा, कपड़े फाड़े; पिता-पुत्र गिरफ्तार

 पारा के हंसखेड़ा में दो पक्षों में विवाद के बाद लोग पुलिस चौकी पहुंचे और वहां महिला सिपाही से गाली-गलौज की। विरोध पर उसे जमकर कर पीटा और कपड़े फाड़ दिए। गला कसकर मारने का प्रयास भी किया।

पुलिस ने हमले के आरोपित पिता-पुत्र को जमकर पीटने के बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मामले में पिता-पुत्र समेत चार नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नरपतखेड़ा डूडा कालोनी में रहने वाले शिवशंकर का पड़ोसी से विवाद और मारपीट हो गई। चौकी पर दोनों पक्षों को बुलाया गया।

चौकी में भिड़े दोनों पक्ष

शिवशंकर उनकी पत्नी अनीता, बेटा गोविंद, संदीप और महेश्वर के अलावा दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे। चौकी पर सिपाही उदयभान, अरविंद कुमार थे। बताया जा रहा है कि इस बीच किसी काम से पिंक बूथ 26 पर तैनात एक महिला सिपाही भी चौकी पहुंची। चौकी में दोनों पक्ष फिर भिड़ गए।

महिला सिपाही ने विरोध किया तो शिवशंकर, उनकी पत्नी और बेटों ने जमकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि शिवशंकर और गोविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Event Services