National

रात में पति के साथ वेलेंटाइन डे मनाकर सुबह प्रेमी के साथ फुर्र हुई पत्नी, सदमे में पति…

फरवरी का महीना प्यार करने वालो का होता है. वहीं वेलेंटाइन वीक खत्म हो जाने के बाद कैमूर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है.

दरअसल रात में पति के साथ वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाली एक महिला सुबह में अपने आशिक के साथ फरार हो गई. मोहनिया थाना इलाके की रहने वाली एक महिला अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई.

ये भी पढ़ें.. सनकी प्रेमी ने इंटरनेट पर वायरल कर दी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें, सदमे में घर वाले…

बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां है.वह अपने साथ बच्चों को भी ले गई. जिससे पति को गहरा सदमा लगा. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि महिला जिस प्रेमी के साथ भागी है, वह नाबालिग है. दोनों का संपर्क रॉन्ग कॉल से हुआ था.

फिर चार महीने से बातचीत करते करते वह लोग मिलने जुलने लगे. इस दौरान तीन चार बार दोनों की सहमति से संबंध भी बना. लड़का मैट्रिक का छात्र है कैमूर जिले में कल मैट्रिक का परीक्षा देने वाला था.कई बार भभुआ और मोहनिया बुलाकर महिला के साथ संबंध बनाया, वहीं महिला के परिवार वाले दोनों के खिलाफ मोहनिया थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें..वेलेंटाइन पर देखने को मिले कुछ ऐसे ही नज़ारे…

Related Articles

Back to top button