Uttar Pradesh

2 अप्रेल को भगवान झूलेलाल जी की जयंती पर आतिशबाजी के साथ महाआरती का आयोजन होगा !!

2 अप्रेल को भगवान झूले लाल जी की जयंती हर्ष उल्लास के साथ गोमती नदी के किनारे बहुत ही धूम धाम से मानने की तैयारियां जोर शोर से हो रही है आज मेला कमेटी के मुख्य कार्यकारी ने फाइनल बैठक करके यह भी निर्णय लिया की झूले लाल मैदान में लगने वाले मेले में सिंधी स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए भी जायेंगे साथ ही गोमती नदी के किनारे भव्य आतिशबाजी के इंतजाम भी किए जा रहे है शोभा यात्रा में भगवान झूलेलाल जी की झांकी भी शामिल होगी ये शोभा यात्रा 1 बजे शिव शांति आश्रम से होगी जिसमे युवा सिंधी डांडिया नित्य भी करते चलेंगे जगह जगह प्रसाद वितरण किया जाएगा मेला कमेटी के प्रवक्ता अशोक मोतियानी कमेटी के अध्यक्ष अशोक चंदवानी नानक लखमानी मोहन दास मुरली धर आहूजा हंसराज राजीयपाल दिनेश रायचंदानी सतीश आडवाणी ने संयुक्त रूप से बताया की भगवान झूले लाल जी की जयंती की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है मेला स्थल पर महाआरती के आयोजन किया जा रहा है जहा हजारों की तादाद में सिंधी समाज के लोग भगवान झूले लाल जी की आरती सामूहिक रूप से करेंगे जानकारी हो की 2 अप्रेल को हजारों की तादाद में समाज के लोग मेले में शामिल होते है करक्रम में उतर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा जी के साथ आशुतोष टंडन जी ब्रजेश पाठक जी डॉ महेंद्र सिंह जी लखनऊ की महापोर संयुक्त भाटिया जी मुख्य रूप से शामिल होंगी जिनका मेला कमेटी स्वागत और अभिनंदन करेंगे कमेटी के प्रवक्ता ने बताया की पीछे 2, सालों से करोना के चलते जयंती के कारक्रम नही हो पाए थे इस बार सिंधी समाज इस कारक्रम को बहुत धूम धाम से मनाएगा !!!

अशोक मोतियानी

Related Articles

Back to top button