Biz & ExpoSocialUttar Pradesh

बरेली: नहीं खत्म होने देंगे पूर्वजों के बसाए कारोबार -राजेंद्र गुप्ताबरेली

बरेली 28 मार्च । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का शिष्टमंडल बरेली के सभी नगर निगम बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ आज नगर आयुक्त से मिलने पहुंचा। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में बाजारों का विकास लोक कल्याण और रोजगार सृजन के लिए किया जाता है जिसमें लघु व मध्यम वर्गीय व्यवसायी अपना कारोबार करते हैं और अपने जीवनोप्रांत अपनी व्यापारिक धरोहर अपनी अगली पीढ़ी को सौंप कर जाते हैं। नगर निगम बरेली ने विरासत में मिले हुए सभी दुकानदारों को नोटिस दिए हैं और उनसे नए सर्किल रेट के अनुसार पुनरावंटन करने को तथा उसी अनुरूप किराया देने को कहा है। इससे हजारों की संख्या में व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं । पुनरावंटन शुल्क के नाम पर मोटा धान व 20 से 50 गुना किराया बढ़ने से अधिकांश व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।
नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने व्यापारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि अभी आचार संहिता के कारण उक्त समस्या का समाधान संभव नहीं है परंतु चुनाव के उपरांत बोर्ड में यह समस्या रखी जाएगी और इसका व्यापारियों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए हल निकाला जाएगा। साथ ही साथ खंडर हो रहे बाजारों पर भी उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आदेश निकालकर मरम्मत करने की जिम्मेदारी व अनुमति दुकानदार को दे दी जाएगी। उन्होंने बाजारों की एकरूपता बनाने के ऊपर भी व्यापारियों से चर्चा की। महानगर महामंत्री राजेश जसोरिया ने बताया कि हमारे अलग-अलग एसोसिएशंस तैयार हैं ।नगर निगम डिजाइन बनाकर मार्केट को दे दे उसी के अनुरूप बंजारों का सौंदरीकरण कर लिया जाएगा। बाजारों के कोनों पर और चौराहों पर सुंदर पार्क और हरियाली भी नगर निगम बनाकर दे दे तो उसके रखरखाव की जिम्मेदारी व्यापार मंडल ले लेगा। इस पर नगर आयुक्त ने व्यापार मंडल का धन्यवाद दिया और व्यापारियों के सहयोग से शहर को सुंदर बनाने के अपने संकल्प को दोहराया। इस दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सराफ ,दुर्गेश खटवानी, संजीव चान्दना, मनमोहन सब्बरवाल, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सेठी, जवाहर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मिलन पुरवार, ऍलन क्लब मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष शिरीष गुप्ता, कॉलेज रोड एसोसिएशन के महामंत्री राजन गुप्ता, मोहम्मद जावेद, विशाल अग्रवाल, सुधीर श्रीवास्तव, प्रियंक गर्ग, दीपक अरोड़ा, कौशल भूटानी ,राकेश कथूरिया, रमेश अरोड़ा, आनंद जी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Event Services