PoliticsUttar Pradesh

भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र

भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी सहित प्रदेश सरकार के मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी तथा वरिष्ठ नेता पहुंचे। प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए नगर निगम, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा पार्षद पद के पार्टी प्रत्याशियों ने पार्टी के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन किया।


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सहारनपुर में भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान कहा कि जनता की अपेक्षाएं तथा आवश्यकताएं भाजपा ही पूरी कर सकती है, हमने ऐसा करके भी दिखाया है। भाजपा के संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकारों ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी व अपराध को खत्म करने का काम हुआ है। सड़कों का निर्माण, बिजली तथा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने आधारभूत काम किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में आप नगरों की सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि जिस प्रकार पहले आप सभी ने भाजपा को स्नेह और आशीर्वाद दिया था, वही इस बार भी मिलेगा।
श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा ने बड़ी संख्या में महिलाओं को नगरीय निकाय चुनाव प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा हमारा संकल्प है कि हमने ही बेहतर करके दिखाया है और हम ही बेहतर कर सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व की भाजपा सरकारों ने स्वच्छ-सुन्दर तथा आधुनिक नगरों के निर्माण की गति को बनाये रखने के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजय का आशीर्वाद दें, ताकि विकास की गति निर्वाध बनी रहे।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री संजय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुषमा खरकवाल के नामांकन में उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक, कैेबिनेट मंत्री श्री सुरेश खन्ना, पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। वहीं कैबिनेट मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम सोनकर नगर निगम गोरखपुर के भाजपा महापौर तथा पार्षद प्रत्याशियों की नामांकन में सम्मिलित हुए।
श्री राय ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री महेश चन्द्र श्रीवास्तव नगर निगम प्रयागराज से भाजपा के महापौर तथा पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन में सम्मिलित हुए। कैबिनेट मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा तथा प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजुला माहौर नगर निगम आगरा तथा कैबिनेट मंत्री श्री जयवीर सिंह एवं प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ला नगर निगम वाराणसी से भाजपा के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन में पहुंचे।
श्री राय ने बताया कि नगर निगम मथुरा में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह तथा प्रदेश मंत्री श्री विजय शिवहरे व नगर निगम मुरादाबाद में राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज सिंह नामांकन में सम्मिलित हुए।
श्री संजय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन के दौरान शामली में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दिनेश खटीक, मुजफ्फरनगर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री सोमेन्द्र तोमर, बिजनौर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल, सम्भल में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, अमरोहा में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री संजय गंगवार, मैनपुरी में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री अनूप प्रधान, फिरोजाबाद जिला में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री अजीत पाल, फतेहपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राकेश सचान, जालौन में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति, ललितपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री रामकेष निषाद, बहराइच में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री संजय निषाद, हरदोई में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री जे0पी0एस राठौर, रायबरेली में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, श्रावस्ती में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राकेश राठौर, सीतापुर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, उन्नाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दयाशंकर सिंह, गोण्डा में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री अनिल राजभर, लखीमपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री आशीष पटेल, प्रतापगढ़ में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री नितिन अग्रवाल, चन्दौली में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री संजीव गौंड, जौनपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह, गाजीपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री रवीन्द्र जायसवाल, कुशीनगर में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री सतीश शर्मा, महराजगंज में प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र दयालु सम्मिलत रहें।

Related Articles

Back to top button
Event Services