HealthLife Style

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत दो पौधे लगाने की अपील-धर्मवीर प्रजापति

Appeal to plant two saplings under One Tree Mother's Name campaign -Dharamveer Prajapati

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने आज प्रातः 8ः30 बजे मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्डस, लखनऊ के परिसर में ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ‘ अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण के कार्यक्रम में एक रूद्राक्ष का और एक चन्दन का पौधा रोपित किया।
तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम अभियान 2024 के अन्तर्गत ‘एक पौधा मां के नाम‘ को सफल बनाये जाने के दृष्टिगत इस इकाई पर सभी अधिकारियों द्वारा एक एक पौधा रोपित किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश का वनावरण बढ़ाने के लिए वृहद वृक्षारोपण जन अभियान का संकल्प लिया था, जिसके तहत 36.50 करोड़ पौधे रोपित किये गये। मा0 प्रधानमंत्री जी ने ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का संकल्प लिया था। जिसके तहत पूरे प्रदेश मंे देशी एवं अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। इसी क्रम में मा0 मंत्री धर्मवीर प्रजापति जी ने आज पौधरोपित करके विभागीय अधिकारियों को कम से कम 02 पौधे लगाने की अपील की।
इसके पश्चात मा0 मंत्री जी द्वारा इस इकाई पर चल रहे 90 दिवसीय आधार भूत प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को सम्बोधित किया गया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे वातावरण के लिए अति आवश्यक है, जिनसे हमें प्राथमिक आवश्यकता प्राणवायु आक्सीजन की प्राप्ति होती है। हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षों को लगाना चाहिये एवं अन्य लोगों को भी पेड़-पौधे लगाने हेतु प्रेरित करना चाहिए। इसके पश्चात मण्डलीय कमाण्डेन्ट कार्यालय कक्ष में मण्डलीय कमाण्डेन्ट श्री अजय कुमार पाण्डेय, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, होमगार्डस, लखनऊ के द्वारा मंत्री जी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर श्री विजय कुमार मौर्य, कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स, श्री धर्मवीर पुलिस महानिरीक्षक, श्री विवेक कुमार सिंह, संयुक्त महासमादेष्टा, होमगाडर््स श्री विनय कुमार मिश्रा, स्टाफ आफिसर टू कमाण्डेन्ट जनरल, श्री आर0के0 आजाद, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह, कनिष्ठ स्टाफ अधिकारी श्री अमरेश कुमार, जिला कमाण्डेन्ट लखनऊ श्री संजय शर्मा, जिला कमाण्डेन्ट रायबरेली उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button